Posts

Showing posts from July, 2012

Picnic : a very different experience

Image
कल मैं अपने कुछ मित्रों के साथ पिकनिक  पर निकला था .  रोज रोज की बिजनेस मीटिंगों और पारिवारिक उलझनों से ऐसी मोनोटोनी सी हो जाती है कि  दिल करता है कहीं दूर निकल जाएँ. ऐसी जगह  जहाँ न कोई आफिस की तनातनी हो न रोज सड़क के बम्पर टू  बम्पर ट्रेफिक  में घंटों  कार में बैठने की टेंशन न ही घर की उलझन . वैसे  तो जहाँ बरसात शुरू हुई नहीं पहाड़ों पर जगह जगह सोते फूट पड़ते हैं , बरसात से पहाड़ों की छठा ही बदल जाती है, जैसे प्रकृति ने हरा कारपेट ही ओढा दिया हो , यह   हरा भरापन  मन मोह लेता है.  महाड के जरा आगे एक जबरदस्त फाल है उसकी लोग काफी  तारीफ़ करते हैं, इस पिकनिक का गंतव्य यह फाल ही था. कल की पिकनिक कई मामलों में यादगार बन गई.  बात करतें हैं रास्ते में आयी चुनौतियों   की .बस का ड्राइवर सुबह 6.30 की जगह 7.30 पर पहुंचा, चलने से पहले ही एक घंटे की देर हो गई. अँधेरी फ्लाई - ओवर क्रास करते ही बस रुक गयी पता चला कि  डीजल ही ख़तम हो गया है. बस यूनी...

Please Return Our Gardens To Us

Image
In all big cities, where people have no choice but to live in a flat, gardens works like lungs for the surrounding multi story buildings. They are not only a place to walk, doing parnayamm, yoga but also a source of much needed social connect. People of all age group come, sit, share, exchange and rejoyce . But in Mumbai, where land is one of the most scared commodity, land sharks, land mafias keep on searching  unutilised open spaces, with the first available opportunity they grab land and within no time erect Mall, Residential Buildings, Recreation Clubs, International Schools, they know that in such a busy city no body has time to spend some time to protest and indulge in long legal battle. In this process local politicians, civil servants, goons, police they all are in hand in globe. But in the recent years, local communities suddenly become aware about their rights, they use RTI as an effective tool, protest and fight single handedly. What is sat...

HAPPY BIRTHDAY MAA

मेरी माँ और मुझ में लगभग 1600 कि मी की दूरी है. लेकिन भावनात्मक दूरी नहीं है . मैं सप्ताह में कम से कम एक बार अपनी मां से फोन पर लम्बी बात करता हूँ. उनके स्वास्थ का हाल लेता हूँ. कुछ अपने बारे में उन्हें बताता हूँ कुछ उनके दिल की सुनता हूँ. आज उनसे फोन पर बात करके बहुत बड़ी आत्मिक संतुष्टि हुई. माँ  बोली बेटा तेरी शुभकामनाएं चाहियें, आज तेरी माँ का  जन्मदिन है. दिल भर आया. आज हम इतने आत्म केन्द्रित  हो गए है  कि अपने अलावा किसी के बारे में कुछ भी याद नहीं रहता .  मेरी माँ ने जीवन के पूरे 78 वसंत देख लिए भरा पूरा परिवार है, वो दिन में कम से कम दो बार पूजा करती हैं और भगवान् से केवल अपने कुटुंब की सलामती की दुआ करती रहती हैं. आज तक अपने लिए कुछ भी नहीं माँगा है. मेरे पिता की मृत्यु  को 24 साल होने को आये हैं, मेरी माँ ने मेरे पिता के गुजरने के बाद पूरी तरह परिवार के छोटे बच्चों  में अपने आप को इतना डुबो दिया कि उसके  जीवन का  एकाकीपन एक क्षण के लिए भी हावी नहीं हो पाया  है. ऐसा भी नहीं कि वे पित...

Hindi Ghazal

कितने जख्मों को हृदय में रखा हुआ  हूँ   फिर  भी  हँसता  और गाता ही रहा हूँ . जब  छला  है  मेरे सपनों को किसी ने  ठीक उस क्षण मैं  बहुत तनहा हुआ हूँ . इस महाभारत में मिले गर कोई किशन  मैं भी इस रण को तो बस जीता हुआ हूँ . तुम तो सागर की तरह आ के जुड़े हो    मैं तो  फिर भी एक   घट रीता रहा हूँ. साम, सबद , ऋचाएं और मस्जिद  की अजानें  बीच इन सबके  मैं नाद अनहद का   रहा हूँ .   वो गए हैं अपनी यादों के चिरागों को सजा  कर  मैं तो बस स्नेह की बाती बना जलता रहा  हूँ .                                                                            @ प्रदीप गुप्ता 

Adieu My Friend Suresh Saraiya !

Image
India's one of the most respected  cricket commentator, Suresh Saraiya, has taken his last breath yesterday in Mumbai. The commentary veteran was 76. I know Shri Saraiya from last six years and fortunate enough to know different shades of his life. He worked with Central Bank of India and handled their Public Relations Department. With his clout in media and his skill to connect with people, he could be able to manage PR portfolio very effectively. Soon after his retirement from Central Bank, he joined his friend G.K.Dhavan's media company Mode Advertising & Marketing as one of its director. He continued to persue  his passion for cricket and commentary doing a fine balance between his passion and  profession.  Saraiya was a Gujrati married to ravishing Marathi beauty, had a wonderful family life, daughter after marriage settled in Paris. The daughter used to visit him in a year or two. After death of his wife, Saraiya tried to engage more in his pas...

Advertising : Japanese Vs Brazilian

Image
K.V.Sridhar aka Pops is an industry veteran and he has made a case to get inspired from  japanese advertising rather than Brazil's. Why? I share his arguments for benefit of my students.       In the 50s and 60s, Indian advertising blindly carried forward or mimicked the British. The 70s saw the influence of American advertising fuelled by FMCG brands. It is the 80s that witnessed self-discovery of ‘Indianness’ in our advertising with television opening new doors. Indian creatives were also increasingly exposed to the world and somehow ‘Thai’ advertising influenced many of us as it reflected our realities with heavy dose of emotion combined with insightful ‘Pandeyji’ type humour. The 90s exposed us to the cutting-edge competitiveness of Awards. Our English-speaking writers and art directors, influenced by Neil French, started to produce minimalistic crafty ads. The new millennium made us watch Brazil take the centrestage with Marcello Serpa as their l...

Nazm : VOH LADKEE

Image
वोह लड़की  कभी गाँव की जीनत हुआ करती थी  वोह लड़की  कभी पनघट की रौनक हुआ करती थी  वोह अक्सर हवाओं के साथ सरगोशियाँ किया करती थी  वोह अक्सर फिजाओं से अठखेलियां किया करती थी  उसकी आँखों में बसते थे दिन के उजाले  उसने आँचल में समेट  रखे थे चाँद सितारे  तितली की  तरहा  बागों में  वोह  भागती थी मोहल्ले के हर घर में वोह झांकती थी    उसके हाथों ने मेरी माँ की चोटियों को संवारा   मेरी बा की ममता को एकटक निहारा  यही वो लड़की  थी जिसे में चाहता था  रूह में बसती  थी मुकद्दर उसे मानता था  आँखों ही आँखों में मुझसे बहुत कुछ वो बोली  मगर मैं तो  डरता था  जुवां  तक ना खोली  उन दिनों में हुआ करता था मुफलिस सा शायर  न दिन का भरोसा था न रातों की मंजिल  उसे दिल से चाहा सो दूर उससे चला आया  मिली मुझको दौलत मगर प्यार खो आया  वक्त के भंवर में मुझसे वो खो गयी है  यादों के दरीचों में अब भी ब...

Are magazines getting less advertisement than it really desreve

Image
Yesterday, I got an invite from my friend Anurag Batra of Exchange4Media Group to be a part of discussion on the present and future of magazines. The venue, Blue Frog  was befitting to the kind of magazine marketeers and advertising top notches who are habitual of doing business with pleasure in exotic ambience with fancy drinks and food. The dialogue was initiated by Association of Indian Magazines (AIM), who have recently come out with certain interesting findings based on a qualitative research by Quantum, followed by a quantitative survey covering 3600 people across 10 cities, the survey was conducted by IMRB. In nutshell the findings of survey are as under : 68 per cent readers read magazines when they are alone making it one of the few media that is high on ‘me’ time. The next to follow is internet, which is at 49 per cent 66 per cent readers turn to magazines when they want to relax. This is 25 per cent higher than the next medium that is television, where vie...

ghazal : आज फिर झूम के बरसा पानी

इन दिनों मैं अपनी यादों के दरीचे से निकाल निकाल कर चंद  ग़ज़लें पेश कर रहा हूँ , हो सकता है कि ये आपको बहुत उम्दा न लगें लेकिन मेरे लिए ये भावनात्मक दस्तावेज से कम नहीं हैं, उसी दौर की  एक और ग़ज़ल से रु-ब-रु  करा देता हूँ . आज फिर झूम  के बरसा पानी छू के धरती का बदन  बहका पानी बाद अरसे के कल वो जो मिला मुझको होंठ खामोश रहे आँख से छलका पानी  तैरना चाहा  था इन  आँखों   की गहराई में  गुम  गया निकला  सागर से भी गहरा पानी  जिस तरह कट रहे जंगल इन दिनों देखो कैसे बच पायेगा  झील में उजला पानी लोग कुछ इस तरह भी जी लेते हैं बाद बरसात के तालाब में ठहरा पानी                       @प्रदीप गुप्ता                            

Ghazal : मिरा वजूद पिघलता क्यों है

इन दिनों मैं अपनी यादों के दरीचे से निकाल निकाल कर चंद  ग़ज़लें पेश कर रहा हूँ , हो सकता है कि ये आपको बहुत उम्दा न लगें लेकिन मेरे लिए ये भावनात्मक दस्तावेज से कम नहीं हैं, उसी दौर की  एक और ग़ज़ल से रु-ब-रु  करा देता हूँ . सांस आज भी थमती सी है तेरे आगे  मिरा वजूद पिघलता क्यों है तेरे आगे  बाद मुद्दत के तेरे ख्याल से मिल पाया हूँ  और घिर आया है यादों का हजूम मेरे आगे  चूमता हूँ तो कभी आगोश में भर लेता हूँ  तेरा एहसास जो ठहरा सा है मेरे आगे  आज बारिश की झड़ी क्या खूब लगी है देखो  गम का समन्दर तो रोज बरसता है मेरे आगे  बूँद  बारिश की वही एहसास दिला देती हैं  आँख  से ढलके थे जो चंद  मोती   मेरे आगे                                   @ प्रदीप गुप्ता 

Likes of Manohar Parrikar should multiply in Indian Politics

Image
Yesterday, I was at Veer Savarkar Memorial at Shivaji Park, Mumbai to attend a very lively discussion between Manohar Parrikar, Chief minister of Goa and two eminent journalists Shankar Aiyer of India Today and Freelancer Ex Loksatta Shubhada Chaukar under the auspicious of Generation Next. Before I share some interesting parts of deliberation, you should know little bit about the man. As per Wikipedia : " Manohar Gopalkrishna Prabhu Parrikar (Konkani: मनोहर गोपाळ कृष्ण प्रभु पर्रीकार ) was born on 13th  December 1955 at Mapusa, Goa. He is the Chief Minister of the state of Goa, from 9 March 2012. He completed his secondary education in Marathi and went on to graduate in metallurgical engineering from IIT Bombay in 1978. He is the first IIT graduate to become the Chief Minister of any Indian state. He was awarded by IIT Bombay with the Distinguished Alumnus Award in 2001. Manohar Parrikar and Nandan Nilekani Chairman of the new Unique Identification Authority of India...

ghazal : पूरा जलवा हाज़िर है अब नज़र के लिए

  वो मेरी जिंदगी से इस तरह  से गए  दर्द  दे  गए  उम्र  भर  के   लिए  कभी सोची है शम्मा की कुर्बानी  रात भर जलती है सहर के लिए  दूर तक खेत अब नज़र नहीं आते  बिक गए गाँव तो शहर के लिए  बिगड़ी किस्मत बदल भी सकती है  निकल चुका है मेरा कारवां डगर के लिए  कैसा आँचल कैसा पैराहन कैसी हया  पूरा जलवा हाज़िर है अब नज़र के लिए .                                                       @प्रदीप गुप्ता 

ghazal : हवा का रुख है बहुत तेज संभालना यारों

बदलते दौर में खुद को भी बदलना यारों, हवा का रुख है बहुत तेज संभालना यारों  गिर गए राह में  इसमें  तो कोई  बात नहीं  गिरके उठाना उठ के चलना है जिन्दगी यारों  जोश  इस  तरह  रगों  से फूट  कर निकले  मंजिल से पहले न थकना न रुकना यारों, फिजा में नाम खुशबू की तरह महके काम कुछ ऐसा ही कर के गुजरना यारों  मंजिलें खुद आ के तुम्हारे  कदम चूमेंगी साथ में दोस्त कुछ लेके  निकलना यारों                                                      @प्रदीप गुप्ता 

New national anthem

कुछ आदमियत की भी कभी  बात करें हम  अपने से   भी चन्द         सवालात  करें हम हमने सुना था धरम सिखाता है सहनशीलता  ये भी सुना  था संस्कृति का काम विनयशीलता  किस धरम किस संस्कृति की हम बात कर रहे  जब इनका  नाम ले के  घर बार जल रहे   गर यही सिखाता है आपका धरम  आपको  तो बेहतर है मुझ जैसा  बुतशिकन आज तो हम थे कहाँ और आज कहाँ आ गए हैं हम  बिगड़े हुए हालात के लिए  जिम्मेवार हैं हम  मुझको नहीं पसंद   कोई   पूछे जात मेरी  मुझे  तो काम देना  काबलियत पे  मेरी ऐसा निजाम चाहिए जो दो रोटी दे सके  ऐसा समाज चाहिए  जहाँ बेखौफ  रह सकें  अब वक्त आ गया है जरा जाग जाएँ हम  ऐसा नहीं हुआ तो फिर मिट जायेंगे हम  कुछ लोग मुंह  से उगलते हैं आजकल  नफरत की फसल रोज काटते हैं आजकल  इस हालात के लिए हम ही जिम्मेवार हैं  चुपचाप जुल...

Ghazal : ये जो लम्हे हैं मेरी जान से प्यारे लम्हे आज तो अपने हैं कल याद ही रह जायेंगे

ये जो लम्हे हैं मेरी जान से प्यारे लम्हे  आज तो अपने हैं कल याद ही रह जायेंगे  ये जो लम्हे हैं   हमारे हैं    तुम्हारे हैं  रिश्तों की तरह सांसों में सिमट जायेंगे  ये जो लम्हे हैं  हंसाते हैं रुलाते हैं पर ये नाजुक हैं छूते  ही दरक जायेंगे  साथ में इनके ज़रा जी कर तो देखो  साथ मचलेंगे नाचेंगे और गायेंगे  इनको आँचल में जरा सहेजे रक्खो गर फिसल जायेंगे फिर हाथ नहीं आयेंगे  मैने चाहा तितली की तरह छू कर  देखूं  पर यह लम्हे हैं मेरे हाथ किधर आयेंगे     

Ghazal : दिल दुपट्टे की मानिंद हिलता रहा

कारवां जब अजानी डगर पे चला  होठ कांपे और कुछ कहा अनकहा  दिल दुपट्टे की मानिंद हिलता रहा  कितना दुश्वार करना किसी को विदा  कह न पाए ग़ज़ल गीत में जो कवि  आँख की कोर ने  सब बयां कर दिया  अब हँसी में भी रहती है पीड़ा छुपी  जिसको रंगों ने चेहरे पे लिख दिया   उस नदी के किनारे नीम का पेड़ है  जहाँ साथ रक्खा था जलता दिया  इस अधूरे फ़साने में कई पेंच थे  खोलते खोलते इक ज़माना गया  रात आती रही रात जाती रही  सेज को याद बस सजाया किया