Posts

Showing posts from August, 2011

Sara Mathews : Indian Woman Rocking In US Corporate Space

Image
Yesterday, I attended an interesting event at ITC Central Mumbai. The occasion was to honor most powerful woman in Indian Business, the event organised by Business Today. Not long ago, role of woman in Indian Business was no different from any other walk of life, ceremonial, decorational or merely a shadow of her successful husband . Not anymore! Now Naina Lal Kidwai is country head of HSBC, Chanda Kochar, CEO ICICI, Shikha Sharma , CEO AXIX Bank, Kiran Mazumdar Shaw running billion dollar business in biotechnology space, Dr. Swati Piramal of Piramal Group, Mallika Sriniwasan Chairman TAFE Tractors are shining stars of Indian Business and many more are trying to touch similar heights in another five six years.The best part is that leaving aside few ladies with family business background others have started from lower ladder and proved that they are not only best but all the time have to prove that they are better than their man counterpart. The keynote address at the event ...

ईद ओर गणपति की शुभकामनायें

इस बार ईद के साथ गणपति त्यौहार भी आया है दिल से मुबारकबाद जिन्दगी में नया लुत्फ़ आया है इक तरफ काजू मोदक हैं तो दूसरी ओर स्वादिष्ट सेवैयाँ दोस्तों के साथ मिल कर खाने का मुबारक मौका आया है भाई लोगों ईद ओर गणपति की शुभकामनायें सम्मान सहित प्रदीप गुप्ता

ghazal : आइना

ग़ज़ल : आइना इन्सान के गरूर को तोड़ता है आइना दुखती हुए रग को छेड़ता है आइना कितनी ही परतें चढ़ी हों बनावट की सबको सहज ही भेदता है आइना टूट के बिखर जय कितने ही हिस्सों में चेहरा तो फिर भी दिखता है आइना आइना तेरा हो या फिर मेरा हो हकीकत ही दिखाता है आइना PRADEEP GUPTA

How to appreciate wine

Image
Wine is comparatively new in our country and its consumption is fairly low comparing to other spirits and drinks. Initially commercial wine making started by Grovers in Banglore as climate of that area was very much suitable to vineyards. But the real thrust came from Nasik area of Maharasthra where number of winemakers are active. If you look in terms of quantity and range than Sula is the market leader. Its not that our people in ancient age and time were unaware of wine. I remember my own great grandfather as well as grandfather use to prepare wine in authentic traditional way. They use to procure grapes from Chaman, an area now in Afganistan, very well known in the past for quality vineyards. Their method might be crude but results were amazing, They used a ghada (earthen pot) to make their magic potion. They fill up Ghada with handpicked grapes mixing some 8-9 odd spices and place a lid seal with wheat dhow (loi), dig a pit in some damp area, place the pot in the pi...

गज़ल : नए रंग

Image
गज़ल : नए रंग कुछ इस तरह से वो मेरी जिन्दगी से गए दर्द दे गए उम्र भर के लिए कभी सोची है शम्मा की क़ुरबानी रात भर जलती है बस सहर के लिए दूर तक खेत अब नजर नहीं आते बिक गए गाँव तो शहर के लिए बिगड़ी किस्मत बदल भी सकती है निकल चुका है मेरा कारवां डगर के लिए कैसा आँचल कैसा पैरहन कैसी हया पूरा जलवा हाजिर है नजर के लिए प्रदीप गुप्ता

याहू : पार्थिव शरीर में नहीं तो क्या हुआ दिलों में तो रहोगे

Image
शम्मी कपूर एक ऐसी फ़िल्मी शख्सियत के मालिक थे जो जिन्दादिली और मस्ती का दूसरा नाम कहा जा सकता है. बचपन में उनकी क्लास गोल करके सारी फ़िल्में देखीं ; 'तुम सा नहीं देखा' , 'दिल दे के देखो', 'कश्मीर की कली', 'जंगली', 'प्रोफ़ेसर', 'तीसरी मंजिल', 'ब्रह्मचारी', 'एन इवनिंग इन पेरिस' की याद जेहन में आज भी तरोताजा है. शमशेर राज कपूर जिन्हें दुनिया शम्मी कपूर के नाम से जानती है मशहूर थियेटर और फ़िल्मी कलाकार पृथ्वी राज कपूर के तीन बेटों में से एक थे. इनमें बड़े राज कपूर थे और सबसे छोटे शशि कपूर. राज और उनके समवर्ती दिलीप कुमार की सन 50, 60 के दशक में तूती बोलती थी. इन दो बड़े एक्टरों के बीच अपनी पहचान बनाना बड़ी चुनौती थी, शम्मी ने एक ऐसे नौजवान के रूप में पोजीशन किया जो जीवन को अलग से मस्ती भरे अंदाज में जीता है जिसे न कोई कालोनियल हेन्गोवर है ना ही ट्रेजिडी किंग बनने की कोई इच्छा . वो तो 'चाहे मुझे कोई जंगली कहे , याहू ' गाने के माध्यम से अलमस्त फिलोसफी व्यक्त करता है. कोई हैरानी नहीं कि आज भी उनके गाने ...

Reflection of Independence Day

Image
ये कहाँ आ गए हम पैंसठ साल चलते चलते कुछ भी नहीं है बदला कन्फूज हैं यह रस्ते कैसा है ये तंत्र जिसमे एक लंबे अरसे से महंगे हैं बड़े ब्रांड पर लोग हुए सस्ते संवेदनाएं पहुँच चुकी हैं बैकसीट पर फ्रंट सीट पर महज मनोरंजन के चस्के दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भय्या चलाओ इसको जरा संभल के

thought on friendship day

Image
दोस्ती करो तो सिर्फ दोस्ती के लिए सपनों से सजी जिन्दगी के लिए प्यार, मनुहार, इकरार और एतबार हाजिर हैं दोस्त की ख़ुशी के लिए भाई लोगों एक दिन नहीं पूरी उम्र दोस्तों के लिए

सवाल भाषा का : नए हिंदी सिनेमा में

Image
इन दिनों हिंदी फिल्मों में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा पर खासी बहस चल पड़ी है कोई कहता है कि इनमें आधी हिंदी तो आधी अंग्रेजी है कोई कहता है कि फ़िल्मी डायलाग में चुनिन्दा गलिओं की भरमार हिंदी भाषा को कहाँ ले जाएगी . अमेरिकी मैगज़ीन newyorker को रोल माडल मान कर निकाली पत्रिका caravan की ओर से मुंबई के ओलिव बार & किचन में आयोजित बहस 'The question of language in the new Hindi Cinema' में कल हिंदी फिल्मों से जुड़े विज्ञापन जगत के जानेमाने नाम प्रसून जोशी, रंग दे बसंती ओर दिल्ली ६ के निदेशक राकेश मेहरा, निदेशक अभिनेता सौरभ शुकला( सत्या के कल्लू मामा के नाम से वेहतर चर्चित), निदेशक नवदीप, गीत और स्क्रीन लेखक निरंजन आयंगर ने हिस्सा लिया. श्रोताओं में विज्ञापन गुरु प्रह्लाद कक्कड़ , जानी मानी कलाकार और निदेशक नंदिता दास भी थी. बात चीत का लब्बो लुआब यह रहा कि जब हर समय टीवी पर मुफ्त में मनोरंजन उपलब्ध है तो फिर दर्शक को सिनेमा हाल तक लाने के लिए कुछ ऐसा करना होगा जो टीवी पर देखने को नहीं मिल पा रहा है, विज्ञापन की भाषा में सीधे सीधे कहें तो ये सारा हिंगलिश होते जा रहे या फिर...

Blue Frog Experience

Image
Blue frog is a very unusual name. But for those, who appreciate and love western music in Mumbai,this place is ultimate for music, fine dining and wining experience. Only recently it has got competition to certain extant from Hard Rock Cafe, which is a part of famous international chain. Blue frog has very unassuming location. It is inside Mathura Das Mills Compound on Senapati Bapat Marg in Lower Parel, the area which was earlier used to be Cotton Mills hub of Bombay. Time changed, Mills stopped functioning, Mill compounds converted into office premises. Mathura Das Mill compound also now houses number of ad agencies, fashion designers, exporters, importers and other business establishments. In this unusual backdrop Blue Frog was started by creative and enthusiastic enterprising young people, who wanted to create a niche handout, a very different from the run of mill kind. Over a period of time , the place has acquired a reputation that any performer, singer or a group who want to s...

एक ग़ज़ल आतंकवादियों के नाम

जब भी जी चाहे कोई वारदात करते हो, आ के दबे पांव पीछे से वार करते हो. किस धरम दीन की तुम बात करते हो, तुम तो कायर हो निह्थों का लहू पीते हो. दया नहीं है बाक़ी तुम्हारे अंतर में , किस तरह मानव का रूप जीते हो. कैसी वफ़ा कहाँ की ईमानदारी , मियां कौन सी सदी में रहते हो.

Icon of national unity : Hindi Film Songs

Image
Its really very heavy down pour in the city from last 4-5 days. Most of the time you can feel rain drops falling down, some time very gently some time slashing from all sides, thus making your umbrella meaningless. In this backdrop, I had occasion today to attend a wonderful musical programme at Lokhandwala garden in Andheri area. It was performed by Dada Saheb Falke Award Winner music director Kumar Sonik and his team. With splash of rain flowed some wonderful film songs based on the theme of Savan Ke Geet. The crowd was mixed, old as well young, but the songs were mostly from fifties, sixties when melody was queen, not surprising, in the time of discos, raves, mixes, remixes the young generation was singing with the performers. Barsat main hum se mile tum Tum se mile hum Barsat main, Rimjhim ke geet savan gaye , Jindgi bhar nahin bhulegi voh barsat kee raat, Savan ka mahina pavan kare sor, Pyar hua ikrar hua hai, O hansini kahan ud chali are some of the samples of immortal songs sun...