An Ugly Truth Book Review in Hindi
हाल में पढ़ी एक ज़रूरी किताब - एन अगली ट्रूथ -शीरा फ़्रेंकेल और सिसिलिया काँग इस समय फ़ेसबुक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है जिसके ज़रिए आप अपने अनगिनत रिश्तेदारों और मित्रों से जुड़े हुए हैं , उन्हें अपनी और उनसे उनकी खबर लेते रहते हैं , अपनी ख़ुशी बाँटते हैं , अपनी रचनात्मक प्रतिभा को लोगों तक पहुँचाते हैं . कई बार तो ऐसा लगने लगता है कि मानो इसके बिना आपकी ज़िंदगी कुछ बेमज़ा होती. मज़े की बात यह कि यह पूरी तरह मुफ़्त है . कभी सोच के देखिए आख़िर कोई यह सब मुफ़्त में क्यों प्रदान कर रहा है . ठहरिए आपको ज़्यादा कुछ मेहनत करने की ज़रूरत नहीं , शीरा फ़्रेंकेल और सिसिलिया काँग की पुस्तक “एन अगली ट्रूथ “ पढ़िए आपको अंदाज़ा होगा कि इस सेवा के बदले आपसे क्या कुछ लिया जा रहा है , आपकी उम्र, सेक्स, नौकरी-व्यवसाय , पहनने की आदतें , पढ़ने के शौक़ , आपकी सामाजिक और राजनीतिक विचार पूँजी सब का विश्लेषण करके विज्ञापनदाताओं , ब्रांड को बेच दिया जाता है . यही नहीं कम्पनी की सटीक एल्गोरिदम के ज़रिए आपके ऐसे पोस्ट दिखाए जाते हैं जिनमें एक ख़ास नैरटिव गढ़ा हुआ होत...