Hindi Satire : जैन साहब की ऐतिहासिक साइकिल
जैन साहब की ऐतिहासिक साइकिल एक जमाने में हमारे बड़े करीबी मित्र हुआ करते थे डा महिपाल जैन , उनके क़िस्सों को लेकर एक पूरा शोध प्रबंध लिखा जा सकता है लेकिन आज का हमारा फ़ोकस केवल उनकी साइकिल पर है . उस दौर में जब हमारे तक़रीबन सारे मित्रों ने स्कूटर या फिर कार ख़रीद ली थी जैन साहब साइकिल पर ही चला करते थे . जिन दिनों का क़िस्सा बता रहा हूँ , उनकी साइकिल यही कोई पंद्रह साल पुरानी हो चुकी थी . फिर भी ज...