साउथहैम्प्टन : ऋषि सौनक के शहर में
इन दिनों ब्रिटेन में ऋषि सौनक के काफ़ी चर्चे हैं , और हों भी क्यों न आख़िर टोरी पार्टी के अगले प्रधानमंत्री के सम्भावित प्रत्याशियों की सूची में वे सबसे ऊपर चल रहे हैं . लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा उत्साहित भारत में एक बड़ा वर्ग है जो एक भारतीय को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री होने की सम्भावना से ही गर्वित है . ऋषि सौनक ब्रिटेन में जन्मे हैं . उनके माता पिता के पुरखे भारत से पूर्वी अफ़्रीका जा कर बस गए थे, माता पिता पूर्वी अफ़्रीका से 1966 में ब्रिटेन में आ गए . सौनक के व्यक्तित्व के विकास से लेकर पढ़ाई लिखाई तक ब्रिटेन में ही हुई है. उनका जन्म लंदन से डेढ़ घंटे की दूरी पर बसे दक्षिणी समुद्री तट पर बसे शहर साउथहैम्प्टन में हुआ है , जहां ऋषि के पिता चिकित्सक और माँ फ़ार्मेसिस्ट रहे हैं . साउथहैम्प्टन में उनकी प्रारम्भिक शिक्षा हुई फिर क़रीब के विनचेस्टर कालेज में पढ़े , वहाँ से उच्च शिक्षा के लिए आक्सफ़ोर्ड गए , एमबीए डिग्री स्टेनफ़ोर्ड से ली. यहीं उनकी मुलाक़ात Infosys के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी आकाँक्षा से हुई जिनके साथ उ...