Posts

Showing posts from October, 2025

सड़क से लेकर पाँच तारा संस्कृति तक ग़ज़लों का सफ़र ….

 सड़क से लेकर पाँच तारा संस्कृति तक ग़ज़लों का सफ़र …. कल वर्ली के फोर सीज़न्स होटल के बैंक्वेट हाल में हिंदी ग़ज़ल न सिर्फ़ दिखाई दी बल्कि सुनाई भी दी . इसे साहित्य की छोटी मोटी घटना मान कर अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए.  बिरला परिवार शीर्ष व्यवसायी तो  है  ही साथ ही  इसका स्वतन्त्रता   आंदोलन से लेकर धर्म, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में भी  बड़ा योगदान है. उसी क्रम में सुश्री राजश्री बिरला ने एक अध्याय साहित्य का भी जोड़ दिया है और अपने अध्यापक और हिंदी के जानेमाने ग़ज़लकार नंदलाल पाठक के नाम से साहित्यकारों के सम्मान और पुरस्कार का सिलसिला शुरू किया है , इस  बार  उनकी  संस्था ने ग़ज़ल कुम्भ के प्रणेता और अमरोहा की सरज़मीं पर जन्मे दीक्षित दनकोरी और चेन्नई में कार्यरत युवा ग़ज़लकार अभिषेक सिंह को सम्मान  और  पाँच लाख और एक लाख की नगद राशि भी प्रदान की . इस आयोजन की एक खूबी ये थी कि देश की व्यावसायिक राजधानी में साहित्य की आभा बिखेरने वाले रचनाकारों से हाल खचाखच भरा हुआ था. सामान्यत साहित्यिक आयोजन में पचास लोग आने से कार्यक्...

DJ Swapnil Spins Mumbai’s Skyline at Four Seasons Rooftop Bar

Image
 High Fidelity: DJ Swapnil Spins Mumbai’s Skyline at Four Seasons Rooftop Bar -Pradeep Gupta  Mumbai’s skyline is an instrument in itself — full of rhythm, pace, and unexpected harmonies. Few places capture that interplay between city and sound as vividly as the Rooftop Bar at the Four Seasons Hotel, Worli, where glass, sea, and sky merge into one sweeping, cinematic panorama. Perched high above the bustle, the bar offers a 270-degree view of South Mumbai — from the glinting towers of Lower Parel to the endless shimmer of the Arabian Sea. As dusk settles, the skyline becomes a canvas of gold and violet, and that’s when DJ Swapnil steps in to score the moment. For regulars, young Swapnil is not just the man behind the console — he’s the curator of moods. His playlists often blur the line between nostalgia and now, seamlessly weaving retro favourites with house music that feels both cosmopolitan and timeless. “A good set should breathe with the room,” he says. “You play to the p...