Revival of Golden Era of Vinyl Records
Revival of Golden Era of Vinyl Records
आजकल हमारे पास अलेक्सा से लेकर टीवी तक गीत संगीत सुनने की जितनी भी डिवाइस हैं उनमें अधिकांश एनालॉग हैं इसलिए उनसे जो कुछ भी सुना जाता है उसमें वो आनंद नहीं जो एक जमाने में ग्रामोफ़ोन प्लेयर पर एलपी यानि लाँग प्लेइंग रेकार्ड बजाने पर आया करता था. ये रेकार्ड विनायल के बने होते थे इनकी तीन अलग अलग स्पीड होती थीं .. लेकिन आज भी अच्छा संगीत सुनने वाले पुराने एलपी रेकार्ड तलाशते रहते हैं . मेरे गृह नगर मुरादाबाद के गंज बाज़ार में एक स्टोव रिपेयर करने वाला बंदा शाम को छै बजे से पुरानी फ़िल्मी के हिट गीत अपने ग्रामोफ़ोन बाजे पर बजाना शुरू करता था चलते कदम ठहर जाते थे. बंबई में तो लोग पुराने रेस्टोरेंट में ज्यूक बॉक्स में अपनी पसंद के गाने सुनने जाते थे , ज्यूक बॉक्स में कॉइन डाल कर अपनी पसंद के गाने का इंतज़ार करते थे .
उन्हीं दिनों हमारी रेलवे ऑफ़िसर्स कॉलोनी में बहुत सारे एंग्लो इण्डियन परिवार रहा करते थे जिनके तार इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से जुड़े हुए थे उन्हीं में से एक के रिश्तेदार ने Grundig का रेकार्ड चेंजर गिफ्ट किया था वो हमारे लिए अजूबा था एक के बाद एक तीन रेकार्ड बजते थे , उनके पास लेटेस्ट पॉप और रॉक हिट्स थे. बीटल्स और एल्विस प्रेसले से मेरा इश्क़ तभी हुआ था.
देश के छोटे बड़े शहरों में ऐसे शौक़ीन लोग मिल ही जाएँगे जिन्होंने विनायल रेकार्ड की विरासत सँभाल कर रखी हुई है .
लंदन में मुझे ट्रूमेन ब्रेवरी के बेसमेंट में इन रेकार्ड की कई सारी दुकानें मिलीं जहां अभी भी लोग रेकार्ड ख़रीदने आते रहते हैं.
मुंबई में यह खोज पूरी होती है डीएन रोड , फोर्ट में अब्दुल रज़्ज़ाक़ की छोटी सी दुकान पर , जहां पुराने एल पी का सचमुच ख़ज़ाना है, रज़्ज़ाक यह दुकान 1978 से चला रहे हैं . उनके इस ख़ज़ाने में Abba, Elvis Presley से लेकर Bach, Mozart, Beethevon तक आप को कुछ भी मिल सकता है हिन्दी की भी पुरानी हिट फ़िल्मों के काफ़ी सारे रेकार्ड रज़्ज़ाक भाई के पास मिल जाएँगे . बस आपके पास इन्हें बजाने के लिए एक अदद ग्रामोफ़ोन प्लेयर की ज़रूरत पड़ेगी.
आजकल शुद्ध संगीत सुनने वाले शौक़ीन ebay, flipcart, amazon पर पुराने रेकार्ड तो तलाश ही रहे हैं साथ ही उनकी इस ज़रूरत को समझ कर बेहतरीन क़िस्म के विनायल रेकार्ड प्लेयर लाँच हुए हैं , ये प्लेयर पंद्रह से पच्चीस हज़ार रुपये के बीच उपलब्ध हैं और इनकी साउंड क्वालिटी बेहतरीन है . शौक़ आख़िर शौक़ है. #VinylRecords #TrumanBrewery #fortmumbai #longplayingrecords
Comments
Post a Comment