कल्कि विष्णु भजन
संभल* वो नगर है जहां अभी हाल ही में मोदी जी ने राम मंदिर जीतने विशाल मंदिर की जा कर नींव रखी है यह मंदिर भी देश का विशालतम मंदिर बनने जा रहा है
पुराणों में उल्लेख है कि कल्कि भगवान विष्णु के अंतिम अवतार होंगे और वे सफ़ेद घोड़े पर चढ़ कर संभल नगर में अवतरित होंगे
हे कल्कि भगवान
हे कल्कि भगवान तुम्हें अब आना ही होगा
भक्तों की अरदास, दरस दिखलाना ही होगा
कलियुग आज चरम पे है
देखो क्या क्या देख रहे हैं
इठलाते फिरते है झूठे
सच्चे संकट झेल रहे हैं
दीन दुखी की बात सुने जो
वो अब नज़र नहीं आते
मुश्किल से वो लोग बचे हैं
मेहनत की जो रोटी खाते
बिगड़े हैं जो काम उनको ठीक कराना ही होगा
हे कल्कि भगवान तुम्हें अब आना ही होगा
साफ़ लिखा पुराणों में है
तुम कलियुग में आओगे
धवल अश्व पर चढ़ कर
संभल* नगरी में धाओगे
सभी दिलों पर राज करोगे
सोते भाग्य जगाओगे
सब जन के दुख दूर करोगे
हृदय कँवल खिलाओगे
देश धरम की ख़ातिर अलख जगाना ही होगा
हे कल्कि भगवान तुम्हें अब आना ही होगा
दुष्टों का मर्दन करने को
तुमने कितने रूप धरे
यह युग भी प्रतीक्षा में है
आकर कोई उद्धार करे
भक्तों के अर्चन में शामिल हो
न कोई सोच विचार करे
मिट जाएँगे सब के संकट
कौन भला इनकार करे
भव सागर से अपना बेड़ा पार कराना ही होगा
हे कल्कि भगवान तुम्हें अब आना ही होगा
©️pradeep gupta
Comments
Post a Comment