दुर्गा माँ का भजन
इन चरणों में माता अब मेरा ठिकाना है
मैं भक्त तुम्हारा हूँ तुम्हें दर्श दिखाना है
इन्हीं चरणों में माता अब मेरा ठिकाना है
कोई सोना माँगे है
कोई हीरे चाहे है
कोई बंगला माँगे है
कोई गाड़ी चाहे है
मुझको बस माता तेरा साथ ही पाना है
इन्हीं चरणों में माता अब मेरा ठिकाना है
कोई मथुरा जाए है
कोई काशी जाए है
कोई तिरूपति जाए है
कोई पुरी धाए है
मेरी विनती माता जी तुम्हें इस घर में आना है
इन्हीं चरणों में माता अब मेरा ठिकाना है
कोई गंगा नहाए है
कोई जमुना नहाए है
पूजा थाल सजाए है
कोई दीप दिखाए है
मन भाव किए अर्पित यह तुम्हें बताना है
इन्हीं चरणों में माता अब मेरा ठिकाना है
तेरा दिव्य रूप माता
हर ओर दिखाई दे
कोई और मुझे माता
न ठोर सुझाई दे
यह भगत महारानी सिर्फ़ तेरा दीवाना है
इन्हीं चरणों में माता अब मेरा ठिकाना है
Comments
Post a Comment