बादशाह : आज के युवाओं के दिल दिमाग़ को समझने वाला जादूगर
बादशाह : आज के युवाओं के दिल और दिमाग़ समझने वाला जादूगर
लन्दन बहु-भाषा भाषी शहर है लेकिन अधिकांश बच्चे चाहे वो किसी भी देश या सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के हों उनके द्वारा समझी जाने वाली भाषा अंग्रेज़ी ही होती है .ऐसी पृष्ठभूमि में अगर कई छोटे छोटे बच्चे जिन में फ़िरंगी बच्चे भी शामिल हों , अनजानी भाषा के गीत पर नाचने लगें तो ऐसे गीत संगीत और उसके रचनाकार की तारीफ़ तो बनती है . ऐसी ही घटना मेरे साथ इस रविवार को घटी. पार्क में देसी परिवारों का एक ग्रुप पिकनिक मनाने आया हुआ था , उनके सिस्टम पर गाना बजना शुरू हुआ - हो जो ना पास तू/तो आती ढंग से सांसें नहीं/चिड़चिड़ा सा रहता हूँ मैं/लगता कुछ वि ख़ास नहीं/ जबसे मरने लगे है तुझपे/बचने की कोई आस नहीं मेरी हो हो/ ज़िंदगी में आयी जबसे/Vibe ही बदल गयी/घूमता था मैं आवारा/Life सी संभल गयी/दुनिया मेरी dark सी/में Light सी एक जल गयी/येह येह येह येह/तेरी बातों में दिल खो सा गया/ मेरी रातों में दिन हो सा गया/प्यार कहते जिसको/Finally वो हो सा गया/Finally Finally Finally
आस पास खेल रहे बच्चों के कानों तक यह गाना पहुँचा वे सिस्टम के आस पास आ कर गाने की रिदम पर थिरकने लगे . तब तक मुझे इस गाने के बारे में पता नहीं था , गूगल किया तो पता चला यह भारतीय रैपर बादशाह का हिट गीत है . उत्सुकता हुई तो एक एक करके उसके कई सारे हिट सुन डाले .
पहली बार लगा कि बादशाह ने हिंदी भाषियों की नब्ज पकड़ ली है . पहले उत्तर भारत में ही नहीं अन्य प्रांत में पार्टी सर्किट , डिस्कोथीक, शादी ब्याह के धूम धड़ाके में भंगड़ा बीट और पंजाबी शब्दों पर लोग झूमते थे . बादशाह के रैप और गानों में ख़ालिस हरियाणवी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोक शब्दों को आज की अभिव्यंजना के साथ जोड़ कर जो जादू जगाया है वह अद्भुत है . उसके गाए गेंदाफूल , काला चश्मा , अभी तो पार्टी शुरू हुई है गाने अकेले यूट्यूब पर ही 90-90 करोड़ बार सुने जा चुके हैं जो अपने आप में एक रेकार्ड से कम नहीं है.
2006 के आसपास यो यो हनी सिंह और बादशाह ने मिल कर एक बैंड माफिया मुंडीर बनाया था , यह बैंड अपने हिट दिल्ली के लौंडे के कारण खूब चर्चित हुआ था , 2012 के आते आते यो यो हनी सिंह और बादशाह अलग हो गये . बादशाह ने धमाका डीजे वाले बाबू गाने से 2015 में किया इसे केवल यूट्यूब के प्लेटफ़ार्म पर ही 42 करोड़ बार देखा गया . यह रिलीज़ होने के चौबीस घंटे के अंदर ही रिंगटोन चार्ट में नम्बर वन बन गया था .अगला हिट कर गई चुल गाना से हुआ जिसे कपूर एंड संस फ़िल्म में भी लिया गया , इसे यूट्यूब पर चालीस करोड़ बार देखा और सुन जा चुका है .
बादशाह का असली नाम आदित्य प्रत्येक सिंह सिसोदिया है और पारिवारिक प्रष्ठभूमि के हिसाब से दिल्ली और हरियाणा से है , माँ पंजाब से हैं . शुरू की पढ़ाई दिल्ली के बालभारती पीतमपुरा में हुई , बीटेक भी किया . शुरुआत में उसने भी पंजाबी पॉप और रैप से की लेकिन बाद में हिंदी भाषा की हरियाणवी बोली को अपनाया जिससे उसे वो सफलता मिली जिसके कम्पटीशन में केवल यो यो हनी सिंह ही खड़ा है . बादशाह ने पानी पानी हिट दिया तो उसके बरक्स हनी सिंह ने ब्लू है पानी पानी दिया है . इन गीतों के बोल पर जाएँगे तो उसने कोई साहित्य नहीं मिलेगा न ही कोई रोमांस के भारी भरकम शब्द लेकिन ये दोनों ही कलाकार आज के बच्चों से लेकर युवाओं के दिलों की धड़कनों और भाषाओं को खूब अच्छी तरह पहचानते हैं .
Comments
Post a Comment