वेटफोर्ड कृष्ण मंदिर का जॉर्ज हैरिसन कनेक्शन
वेटफ़ोर्ड कृष्ण मंदिर का द बीटल्स के मुख्य गायक जार्ज हैरिसन कनेक्शन भारत भूमि से आठ हज़ार किलोमीटर की दूरी पर लन्दन शहर के केंद्र बिन्दु से केवल दस मील की दूरी पर वेटफोर्ट उपनगर है जहां सत्तर एकड़ से भी अधिक बड़े विशाल परिसर में राधा कृष्ण का सुंदर मंदिर है , परिसर में विशाल गौशाला है , तुलसी वन है साथ ही गुरुकुल पद्धति का स्कूल भी संचालित किया जाता है . यह सब बिना किसी प्रचार के सन् 73 से इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) द्वारा संचालित किया जा रहा है . पिछली जन्माष्टमी पर ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधान मंत्री ऋषि सौनक भी दर्शन हेतु आये थे. यही नहीं हाल ही में राजा चार्ल्स के राज्याभिषेक के अनुष्ठान में इस मंदिर के पुरोहितों ने भी भाग लिया था . लेकिन इस मंदिर की स्थापना की कहानी मशहूर ब्रिटिश पॉप ग्रुप द बीटल्स से शुरू होती है . छठे और सातवें दशक के अंतर राष्ट्रीय संगीत परिदृश्य को जितना द बीटल्स ने प्रभावित किया उतना किसी अन्य गायक या ग्रुप ने नहीं किया. इसी के साथ रोचक तथ्य यह भी है कि यह ग्र...