Vipashna Pagoda Gorai
गोराई का विपाशना पगोडा आज का दिन ग्लोबल विपाशना केंद्र के नाम रहा . गोराई के तट पर 2009 में बनी इस अद्भुत संरचना के बारे में बहुत कुछ सुना था , लेकिन आज जब इसमें घूम कर और अनुभव करके देखा तो लगा कि यह अपने आप में अनन्य है. जी टीवी और एस्सेल समूह के स्वामी सुभाष चंद्रा ने एस्सेल वर्ल्ड से सटे अपने विशाल भूखंड पर ही इसका निर्माण कराया है लेकिन कहीं भी उन्होंने इसका श्रेय लेने की कोशिश नहीं की है . कहते हैं कभी चंद्रा अपनी व्यावसायिक उलझनों के कारण तनाव में थे किसी ने उन्हें सत्यनारायण गोयंका द्वारा प्रवर्तित विपाशना का कोर्स करने की सलाह दी. विपाशना के आशातीत परिणाम निकले और सुभाष चंद्रा ने गोयंका को दुनिया भर में फैले विपाशना केंद्रों के संचालन को समेकित करने और मुंबई में एक केंद्र बनवाने का वायदा पूरा किया. इस विपाशना केंद्र तक जाने के लिए मुंबई से पहले उपनगर बोरिवली पहुँचना होता है और फिर वहाँ से फेरी लेकर गोराई द्वीप जाना पड़ेगा , गरमी , जाड़ा या बरसात , मौसम कोई भी हो इस इलाक़े में ठंडी ख़ुशनुमा बयार चलती रहती है . अगर फेरी से क्रास न क...