बिना मिट्टी और पानी के जीवित रहने वाला प्लांट टिलांडासिया
मिलवाते हैं ऐसे पौधों से जो बिना मिट्टी और पानी के भी जीवित रहते हैं ……….
जी हाँ बिना मिट्टी, पानी के सिर्फ़ हवा के दम पर जीवित रहने वाले प्लांट भी प्रकृति में मौजूद हैं . ये हवा में मौजूद नमी को ख़ुद ब ख़ुद सोखते रहते हैं . इन्हें आप अपने घर को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी देख रेख यानी मेंटेनेंस कुछ ख़ास नहीं है . इन्हें एयर प्लांट के नाम से जाना जाता है . बॉटनी में इन्हें ब्रॉमिलियाड परिवार का सदस्य कहते हैं , यह प्रजाति मूलत: लैटिन अमेरिका के देशों में पाई जाती है जहां इन्हें 
भी कहा जाता है . लैटिन अमेरिकी देशों में ये चट्टानों, पेड़ों यहाँ तक कि टेलीफोन लाइनों पर भी खूब लटके पाये जाते हैं. इन पर खूबसूरत फूल भी आते हैं . फ़ोटो में दिया प्लांट हाल ही में मैंने ख़रीदा है . इसे सप्ताह में केवल एक बार पानी में डुबो कर तत्काल निकाल लेना होता है और इस पर जो पानी की बूँदें मौजूद लगें उन्हें हल्के से झाड़ देना है बस इतनी ही देख भाल कि ज़रूरत होती है .
भी कहा जाता है . लैटिन अमेरिकी देशों में ये चट्टानों, पेड़ों यहाँ तक कि टेलीफोन लाइनों पर भी खूब लटके पाये जाते हैं. इन पर खूबसूरत फूल भी आते हैं . फ़ोटो में दिया प्लांट हाल ही में मैंने ख़रीदा है . इसे सप्ताह में केवल एक बार पानी में डुबो कर तत्काल निकाल लेना होता है और इस पर जो पानी की बूँदें मौजूद लगें उन्हें हल्के से झाड़ देना है बस इतनी ही देख भाल कि ज़रूरत होती है .
इसकी वृद्धि के लिए केवल एक ही सावधानी बरतनी है इसे सूरज की सीधी किरणों से बचाना है.
#airplants #tillandsia #bromeliad
Comments
Post a Comment