Freezing Order Review In Hindi

हाल ही पढ़ी नई किताब - Freezing Order  
लेखक : Bill Browder 
पुस्तक में कहानी उस नेता  की है जो साम्यवाद की व्यवस्था में आगे उठ कर राज प्रमुख बना और धीरे धीरे अधिनायक बन बैठा . उसने किस तरह से अपने कुछ मित्रों को साम्यवादी व्यवस्था में धनिकतंत्री यानि Oligarch बना दिया और उनके ज़रिए किस तरह दोनों हाथों से पैसा बनाया . 
इस पुस्तक के लेखक बिल ब्राउडर अमरीका की कम्पनी हरमिटेज़ कैपिटल मैनजमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे जो सन दो हज़ार के आस पास रूस में निवेश करने वाली बड़ी कम्पनी थी . ब्राउडर की व्यावसायिक रणनीति “चोरी विश्लेषण “ थी जिसने उसकी कम्पनी को दुनिया के प्रमुख हेज़ फंड की श्रेणी में ला दिया . ब्राउडर और उसकी टीम बैलेन्स शीट और अन्य वित्तीय विवरणों का विश्लेषण करने की जगह यह पता लगाते थे कि किसी कम्पनी में किस तरह से लोग सेंध लगा कर चोरी करते हैं और इस पैसे को अपनी जेब में रख लेते हैं.   ब्राउडर की कम्पनी इस सोच को आधार बना कर क़ानूनी लड़ाई लड़ती थी  . यह पुस्तक उसी ज़िद्दोजहद का दस्तावेज है. 
 ऐसे ही एक मामले में ब्राउडर के रूसी वकील सरगई मगनित्सकी को सन २००९ में मास्को के जेल में पीट पीट कर मार दिया गया . तब ब्राउडर ने फ़ैसला किया कि सरगई की हत्या जिसने की है  उस को बेनक़ाब किया जाए. लेकिन उसे यह नहीं पता था कि वो मधु मक्खी के छत्ते में हाथ डालने जा रहा है . उसकी इस पहल और २३० मिलियन डालर की एक टैक्स  वापसी योजना की जाँच से  पता चला कि किस तरह से रूस से यह बड़ी रक़म पहले साइप्रस और बाल्टिक देशों और फिर वहाँ से पश्चिमी देशों और अमेरिका तक पहुँची . यही नहीं, यह भी पता चला कि इस रक़म की लूट में वहाँ के धनिकतंत्त्त्री ही  नहीं स्वयं वहाँ  के राष्ट्राध्यक्ष ब्लादीमिर पुतिन भी साझीदार थे. 
जैसे ही पश्चिमी देशों की जाँच एजेन्सियों ने इस बड़ी रक़म को फ़्रीज़ किया , पुतिन ने इसका ज़बरदस्त बदला लिया . नतीजा यह भी निकला कि  ब्राउडर की कम्पनी का व्यवसाय न सिर्फ़  प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुआ और वह रूस के पूरे राज-तंत्र का दुश्मन भी बन गया . उसे रूस से तो पहले ही निष्कासित किया जा चुका था , रूस की ख़ुफ़िया एजेन्सियों ने उसे पकड़ कर निबटाने के लिए पूरी दुनिया में जाल बिछा दिया . जिन रूसी व्यावसायिक व्यक्तियों से उसका सम्बन्ध रहा था उनकी हत्याएँ भी करा दी गईं. यही नहीं पश्चिमी देशों में उसको व्यावसायिक रूप से निपटाने के लिए नामी-गिरामी विधि विशेषज्ञों और राजनीतिज्ञों की सेवाएँ भी ली गयीं . इस पूरे घटनाक्रम ने यह साबित भी किया कि पुतिन अपने निजी प्रभा मण्डल और सम्पत्ति को बचाने के लिए किसी भी सीमा तक जाने को तैय्यार है .
ब्राउडर ने लिखा  है कि उसने इस पूरे रूसी कवर-अप को उजागर करने के लिए किस खामोशी और चतुराई से काम किया , इसके लिए वह कई पश्चिमी देशों में गया व्यापक छानबीन की , तब कहीं जा कर लूट के अंतिम सिरे न्यूयॉर्क में मिल सके. 
पुस्तक में यह भी ज़िक्र है कि इस खोजबीन में कई ऐसे नामचीन चेहरे भी  अनावृत हुए जिन्होंने अमेरिका में धनिकतंत्रियों को सहयोग किया था  , जिसमें से एक जॉन मॉस्को था जो न्यू यॉर्क के डिस्ट्रिक्ट अटर्नी कार्यालय में ३४ वर्षों से कार्य करता था अच्छी रेपुटेशन थी लेकिन  उसने बाद में रूसी धनिकतंत्रियों के हित में पाला बदल लिया. 
दो और चरित्रों ग्लेन सिम्पसन और डाना रोहराबचेर का भी इस पुस्तक में ज़िक्र हुआ है , सिम्पसन अमेरिकी सरकार और अन्य क्षेत्रों में बहुत प्रभावशाली लोगों के सम्पर्क में था और रोहराबचेर पूर्व सीनेटर था जिसने पुतिन और उनके मित्रगणों को उनके अपराध से बच निकलने के लिए कोशिश की  थी .
सन २०१२ में  ब्राउडर  के लगातार प्रयासों से अमेरिका में मगनित्सकी ऐक्ट पास हुआ जिसके ज़रिए सरकार मानव अधिकार से जुड़े वित्तीय उल्लंघन के मामलों में sanction लगा सकती है , धीरे धीरे इसी के जैसे क़ानून तीस अन्य देशों में पास किए जा चुके हैं. 
Freezing Order पुस्तक उन लोगों को ज़रूर पढ़नी चाहिए जो समझना चाहते है कि किस तरह राजनीतिक कवर-अप के पीछे किस तरह के आर्थिक अपराध किए जाते रहे हैं और एक व्यक्ति अपनी सूझ बूझ से किस तरह उस नक़ाब को एक ही झटके में गिरा देता है और इस प्रक्रिया में उसे क्या क्या झेलना पड़ता है . 
पठनीय पुस्तक !


Comments

Popular posts from this blog

Is Kedli Mother of Idli : Tried To Find Out Answer In Indonesia

A Peep Into Life Of A Stand-up Comedian - Punit Pania

Searching Roots of Sir Elton John In Pinner ,London