Amber Heard : Most Perfect Face as per Scientific Analysis
अम्बर हर्ड - वैज्ञानिक आधार पर सबसे पूर्ण चेहरा घोषित अंग्रेज़ी में कहावत है Mirror Mirror on The Wall Who Is Most Beautiful Face Among All. लेकिन कभी भी इसका सही सही फ़ैसला नहीं हो सका क्योंकि यह काफ़ी व्यक्तिगत मामला है औरफिर हर जाति, देश , प्रांत में ख़ूबसूरती के अलग अलग पैमाने हैं .
लेकिन इस क्षेत्र में विज्ञान ने भी दख़ल दी है और नाप जोख से एक फ़ॉर्म्युला तैयार किया है , आँख , होंठ , चेहरे की बनावट आदि को वैज्ञानिक आधार पर विभिन्न तकनीक मैप करके विश्लेषण किया जाता है , ये सारी गणनाएँ बताती हैं कि कोई चेहरा सौंदर्य फ़ाई Beauty Phi के ग्रीक गोल्डन अनुपात 1.618 के कितने क़रीब है . तो भाई लोगों अम्बर हर्ड का चेहरा इस मापदंड को 91.85 प्रतिशत पूरा करता है .
अम्बर L’Oréal और Guess ब्रांड का सबसे जाना पहचान चेहरा रह चुकी है , वह टीवी और फ़िल्मों में अभिनय भी करती है .
अमेरिका के आस्टिन शहर में 1986 में जन्मी अम्बर हर्ड सत्रह साल की उमर से ही सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगी थी फिरमाडलिंग को केरियर बनाने के लिए न्यू यॉर्क आ गयी , फ़िल्म के प्रस्ताव मिले तो हालिवुड की तरफ़ रुख़ किया . 2011-12 में मशहूरअभिनेता जॉनी डेप के साथ फ़िल्म द रम डायरी की , इश्क़ परवान चढ़ा , 2015 में शादी की और 2017 तलाक़ भी हो गया . तलाक़हुआ 80 लाख डालर मुआवज़े में मिले लेकिन अभी भी मुक़दमे बाज़ी जारी है .
देखना यह है सबसे खूबसूरत चेहरे का तमग़ा पा कर अम्बर हर्ड का केरियर कहाँ पहुँचता है .
Comments
Post a Comment