Saluting my teachers on Gurupurnima गुरुपूर्णिमा पर गुरुओं को नमन

गुरु पूर्णिमा : गुरुजनों को नमन 
कहाँ से शुरू किया जाए. मेरे पहली गुरु मेरी दादी जी थीं . छोटे क़स्बे में अच्छे बेसिक स्कूल नहीं थे , इस लिए वे मुझे घर पर ही पढ़ाती थीं ,मुझे छठी कक्षा में पढ़ने के लिए कालेज में भेजा गया . वहाँ संस्कृत पढ़ाते थे मिश्रा जी , काले इतने कि बैगन भी गोरा लगे , उनकी इस छवि पर एक कुंडली लिखी ,’बैंगन में गुन बहुत हैं ‘ मेरी बेवक़ूफ़ी थी उन्ही की कक्षा के फ़्री आवर में उसे पढ़ा , साथी ख़ूब हंसे , उन्हें स्पष्ट पता था कि यह पैरोडी उनके ही ऊपर है , कान खींचे , हाथ पर स्केल मार कर नन्ही हथेली लाल कर दीं. मुझे अपनी इस रचनात्मकता पर इस पुरस्कार को पाकर बहुत क्रोध आया . जब वे पीरियड के बाद टीचर-रूम में पहुँचे मैं उनके पीछे पीछे . जैसे ही वे अपनी कुर्सी पर बैठे , मैंने उन पर सवाल दाग दिया , आपने मुझे क्यों मारा, मैंने कविता ही तो पढ़ी थी . उन्होंने मुझे जो उत्तर दिया उसने मुझे हैरान कर दिया , कहने लगे , ‘बेटा तुम अच्छे कवि बनोगे अच्छी पैरोडी बनाई थी , मैं ही कमजोर पड़ गया था , मैं अपने ऊपर व्यंग को सहन नहीं कर पाता. मैं तुमसे माफ़ी माँगता हूँ .’ मुझे गले लगा लिया , उनकी आँखों में आंसू थे , मैं तो पहले ही दुखी था रोने लगा. इस गंगा जमुनी धार ने गिले शिकवे धो दिए.
ज्ञान के सम्मान की दृष्टि से मेरे प्रोफ़ेसर डा पी एस सक्सेना ने प्रभावित किया , क्लास में कम पढ़ाते थे , लेकिन अपने तरीक़े पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते थे. शायद यही कारण था हम स्वतंत्र रूप से अध्ययन करने में सक्षम हुए. यह भी सही है वे पैसे लेकर विद्यार्थियों को पीएचडी का पूरा पैकेज प्रदान करते थे लेकिन मेरी पीएचडी की सिनापसिस  बिना पैसे लेकर अग्रसारित की और स्वीकृत भी करा के दी. मैं जीवन भर उनके पैर छूता रहा. जब भी वे मेरे कार्यालय में आते थे , बड़े गर्व से अपने साथ के विद्यार्थियों और लेक्चरर को बताते थे , ये मेरे विद्यार्थी रह चुके हैं . 
एक और नाम प्रो वी के शर्मा का ज़ेहन में आता है , लेक्चरर तो थे ही लेकिन हमारे प्रति व्यवहार मित्र जैसा ही रहता, मुझे उनमें अमरीकी विश्वविद्यालयों के जैसे मेंटॉर दिखाई देते  थे. 
इन सब के साथ ही जाने अनजाने में जिन लोगों से सीखने का मौक़ा मिला है उनके प्रति भी नमन . एक नया गुरु Duolingo डेढ़ वर्ष पहले मिला है जो मुझे बिल्कुल मुफ़्त फ़्रेंच सिखा रहा है. 


Comments

Popular posts from this blog

Is Kedli Mother of Idli : Tried To Find Out Answer In Indonesia

A Peep Into Life Of A Stand-up Comedian - Punit Pania

Searching Roots of Sir Elton John In Pinner ,London