Hindi Satire स्त्री का क़िस्सा
स्त्री का क़िस्सा
मेरे एक अभिन्न मित्र का फ़ोन था , कह रहे थे ऐमज़ान को इन दिनों पता नहीं क्या हो गया है . मैंने पूछा आख़िर उन्होंने ऐसा क्या ग़ज़ब कर दिया . कहने लगे चेक कर के देखिए मैं अपने पिन कोड पर जो आइटम आर्डर करने की कोशिश कर रहा हूँ ये अमेजान वाले सप्लाई करने को मना कर रहे हैं .
मैंने पूछा आख़िर कौन से आइटम मंगाया था . मित्र का उत्तर सुन कर मैं चकरा गया. उन्होंने बताया स्त्री . यार यह चल क्या रहा है , ग़ज़ब ! अमेजान कम्पनी ने आनलाइन स्त्री भेजने की सेवा शुरू कर दी है . मेरे द्वारा दिए गए पॉज़ को भांप कर मित्र बोले , अरे भाई साहब जो आप समझ रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है , मैं कपड़े प्रेस करने वाली स्त्री की बात कर रहा हूँ . मैंने कहा मैं ख़ूब अच्छी तरह समझ रहा हूँ , आपकी भाभी भी तो स्त्री है वो ही तो घर के कपड़े प्रेस करती है.
मित्र बोले भाई साहब यह करंट वाली स्त्री है , मैंने कहा
कौन सी ऐसी घरेलू स्त्री है जो करंट न मारती हो , यह तो सामान्य सी बात है . लेकिन जब हमारी भाभी घर में हैं तो भला एक और स्त्री मंगाने का क्या मतलब है ?
मित्र अब सामान्य संवाद पर आ गए , कहने लगे भाई साहब मैं स्टीम आयरन की बात कर रहा हूँ , दरअसल हमारे यहाँ गाँव में आयरन को स्त्री ही कहा जाता है.
तब असली बात पता लगी मित्र की स्त्री आउट आफ ऑर्डर थी इसलिए वे अमेजान से नई फ़िलिप्स की स्टीम आयरन ऑर्डर करने की कोशिश कर रहे थे कोविड के कारण अमेजान के पास डिलिवरी बाय की कमी पड़ गयी है इस लिए मित्र के पिन कोड पर सप्लाई नहीं कर
पायेंगे.
Comments
Post a Comment