साँसों में - हिंदी कविता Hindi Poetry
साँसों पर अब तो पहरा है
अंधियारा कितना गहरा है
कोई कुछ न बोल रहा है
सन्नाटा बाहर पसरा है
आइने में खोज चुका हूँ
इसमें नहीं मेरा चेहरा हैं
कोई समझ नहीं पाया है
क्यों यह शहर हुआ बहरा है
सहरा बीच हमसे पूछे हैं
कितनी दूर बचा सहरा है
हालातों को कोस रहा हूँ
जबकि दोष यहाँ मेरा है
आभासी सपनों में जी कर
लुटा पिटा सा घर तेरा है
Comments
Post a Comment