Our Love Story हमारी कहानी
हमारी कहानी अयाँ हो गयी है
हमारी कहानी अयां हो गयी है
पलकें झुकीं ओ बयां हो गई है
जब से बने हो मेरी ज़िन्दगी तुम
मेरी ज़िन्दगी गुलिस्ताँ हो गयी है
बचपन से जिसको मैं सोचता था
मोहब्बत मेरी अब जवां हो गयी है
तुम आ गए हो चुपके से दिल में
हर ख़ुशी मुझपे मेहरवां हो गयी है
कभी सोचता हूँ ये कहाँ पे रुकेगी
क्यों चाहत मेरी आसमां हो गयी है
तुम्हारा तसव्वुर है मेरी हक़ीक़त
मेरी आशिक़ी कहकशां हो गयी है
तनहा चलूँगा कब तक मैं ऐसे
ख़्यालों की बस्ती शबिस्तां हो गई है
Comments
Post a Comment