Poetry and Poet : Hindi Poem
अगर कविता सच में कविता है
तो उसे नीम सा कड़वा लगना चाहिए
उसे सही जगह जाकर चुभना भी चाहिए
इसमें दर्द भी छलकना चाहिए
एहसास भी झलकना चाहिए.
इन दिनों कविता में कुछ अजीब सा घटित हो रहा है
ज़्यादातर में रूप है रंग है
प्रतीकों की जंग है
शब्दों की ज़बरदस्त बनावट है
चाटुकारिता है सजावट हैं
काफ़ी कुछ ठकुरसुहाती सी होती जा रही है
इसीलिए पुरस्कार तो पाती है
लेकिन अपने धर्म से विमुख हो जाती है
इन दिनों मैंने भिन्न भिन्न देशों की भाषाओं की
प्रतिनिधि कविता संकलन खंगाल डाले हैं
ये समय समय पर लिखी गई हैं
इनमें टॉर्च जला कर भी ऐसी रचनायें नहीं मिलीं
जिन्हें पढ़कर लगे कि वे
किसी को ख़ुश करने के लिए रची गयी हों
लोग उन्हीं रचनाओं को याद रखते हैं
जिनमें उनके सरोकार झलकतेहैं.
शब्द और छाया प्रदीप गुप्ता
Comments
Post a Comment