Ode to Small Town मेरा क़स्बा
अब कसबे में नहीं बचा मेरा क़स्बा
याद बड़ी शिद्दत से आता मेरा कस्बा
जिसमें रौनक रहती अजब निराली थी
प्यार पगी लगती थी बुढ्ढों की गाली भी
गली गली के बड़े सभी ताऊ होते थे
पास पडोसी लड़के अपने भाई होते थे
जहाँ कहीं ढोलक पे थापें लगती थीं
वहीँ रात को अपनी महफ़िल जमती थीं
हुक्का मेरे दादा जी का क्लब सरीखा था
झुण्ड बुजुर्गों का आ के वहीँ पे जमता था
दीपावली होली के रंग भले ही कच्चे थे
एक दूसरे से सब दिल से मिलते थे
ईद दशहरे में कोई भेद नहीं लगता था
सेवँई और जलेबी से दस्तरखान सजता था
पैसा कम था मगर जरुरत भी कम रहती थीं
जरा ज़रा सी खुशियों में भी मस्ती रहती थी
धीरे धीरे कसबे पर बाज़ार हो गया हावी
मंहगे मंहगे सामानों से सज गईं दुकानें सारी
ले के लोन घरों में चमक दमक फिर आई
लेकिन जेबों पर हावी होने लगी ई एम् आई
भागा कसबा पैसे के पीछे जीवन जटिल हुआ
मस्ती और ख़ुशी का आलम धुआं धुआं हुआ
कंचे,गिल्ली-डंडा अब तो कहीं नज़र नहीं आता
मोबाइल पर उंगली नाचें बाकी समझ नहीं आता
टीवी और मोबाइल ने घर घुस्सू हमें बना डाला
हुक्का क्लब , पान गुमटी पर अब कोई नहीं आता
क़स्बा महानगर का अब तो टुकड़ा बन कर जीता है
बरसों पहले की रवायत से इसका आँचल रीता है....
-प्रदीप गुप्ता
याद बड़ी शिद्दत से आता मेरा कस्बा
जिसमें रौनक रहती अजब निराली थी
प्यार पगी लगती थी बुढ्ढों की गाली भी
गली गली के बड़े सभी ताऊ होते थे
पास पडोसी लड़के अपने भाई होते थे
जहाँ कहीं ढोलक पे थापें लगती थीं
वहीँ रात को अपनी महफ़िल जमती थीं
हुक्का मेरे दादा जी का क्लब सरीखा था
झुण्ड बुजुर्गों का आ के वहीँ पे जमता था
दीपावली होली के रंग भले ही कच्चे थे
एक दूसरे से सब दिल से मिलते थे
ईद दशहरे में कोई भेद नहीं लगता था
सेवँई और जलेबी से दस्तरखान सजता था
पैसा कम था मगर जरुरत भी कम रहती थीं
जरा ज़रा सी खुशियों में भी मस्ती रहती थी
धीरे धीरे कसबे पर बाज़ार हो गया हावी
मंहगे मंहगे सामानों से सज गईं दुकानें सारी
ले के लोन घरों में चमक दमक फिर आई
लेकिन जेबों पर हावी होने लगी ई एम् आई
भागा कसबा पैसे के पीछे जीवन जटिल हुआ
मस्ती और ख़ुशी का आलम धुआं धुआं हुआ
कंचे,गिल्ली-डंडा अब तो कहीं नज़र नहीं आता
मोबाइल पर उंगली नाचें बाकी समझ नहीं आता
टीवी और मोबाइल ने घर घुस्सू हमें बना डाला
हुक्का क्लब , पान गुमटी पर अब कोई नहीं आता
क़स्बा महानगर का अब तो टुकड़ा बन कर जीता है
बरसों पहले की रवायत से इसका आँचल रीता है....
-प्रदीप गुप्ता
Comments
Post a Comment