ज़रूरत है इन दिनों देश में उत्पादक इकाइयों के संवर्धन और प्रोत्साहन की : 10X Scale Up Conclave
- Get link
- X
- Other Apps
ज़रूरत है इन दिनों देश में उत्पादक इकाइयों के संवर्धन और
प्रोत्साहन की : 10X Scale Up Conclave
बॉम्बे मैनेजमेंट एसोशिएशन ने आज 10X Scale Up Conclave का आयोजन मुंबई में किया
जिसमें चिंतकों , विचारकों और उद्योग जगत
के शीर्ष नेताओं ने मिल कर
उत्पादन उद्योग की
समस्याओं को , चिंता , सरोकारों
पर चर्चा की और उद्योग
के आकार को दस
गुना बढ़ाने के
उपायों पर विचार किया
.
इस अवसर पर बोलते हुए एस एम ई चेम्बर आफ इंडिया के प्रेज़िडेंट चंद्र कांत सालुंखे ने
इस अवसर पर बोलते हुए एस एम ई चेम्बर आफ इंडिया के प्रेज़िडेंट चंद्र कांत सालुंखे ने
कहा कि अगर
देश के उत्पादन क्षेत्र
को आगे बढ़ाना है
तो एस एम ई
इकाइयों को विशेष प्रो
त्साहन देना होगा क्योंकि
इस क्षेत्र में रोज़गार बढ़ाने
की असीम सम्भावना हैं
, सामन्यत: ऐसी
एक
इकाई 50 लोगों को रिझाए प्रदान
करते है . सालुंखे ने
यह भी कहा कि
उत्पादन क्षेत्र
अपने वार्षिक वृद्धि
लक्ष्य 45% की तुलना में
केवल 15% तक ही पहुँच
पाया है जिसे लेकर
गम्भीरता से विचर करने के
ज़रूरत है.
सालुंखे इस बात को लेकर भी चिंतित दिखे कि मेक इन इंडिया के तहत भारतीय
सालुंखे इस बात को लेकर भी चिंतित दिखे कि मेक इन इंडिया के तहत भारतीय
कम्पनियों को ब्लैक कारपेट
और विदेशी को रेड कारपेट
व्यवहार दिया जा रहा
है .
विदेशी
कम्पनियों को मनचाही जगह
पर आकर्षक क़ीमत पर और देशी
कम्पनियों को
नगर , औरंगाबाद या पुणे के
आस पास जगह मिलती
है.
लेकिन एस एम ई इकाइयों को अपने पैरों पर खड़ा होना पड़ेगा , इसके लिए उन्हें बाज़ार
लेकिन एस एम ई इकाइयों को अपने पैरों पर खड़ा होना पड़ेगा , इसके लिए उन्हें बाज़ार
की चुनौतियों के
अनुरूप ढालना होगा .
एस एम ई इकाइयों को समर्थन के लिए इन्नोवेशन की ज़बर्दस्त ज़रूरत है , विशेषकर स्टार्ट अप
एस एम ई इकाइयों को समर्थन के लिए इन्नोवेशन की ज़बर्दस्त ज़रूरत है , विशेषकर स्टार्ट अप
को नए नए
विकल्पों पर काम करना
होगा.
कुछ ऐसे ही
विचार राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद NASSCOM के अध्यक्ष अतुल
बतरा ने
भी व्यक्त किए
उनका कहना था कि
यदि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों
पर खरा उतारना
है तो इवॉल्व
करने से ही काम
नहीं चलेगा वरन लीप फ़्रॉग
करना होगा
- Get link
- X
- Other Apps


Comments
Post a Comment