Rain Song for Children in Hindi
मम्मी जरा इधर तो आओ
ऊपर अपनी नजर घुमाओ
चले आ रहे डार्क क्लाउड
साउंड कर रहे इतना लाउड
सन सन हवा चले जोरों से
पक्षी जमा हुए पेड़ों पे
लगता बारिश ख़ूब पड़ेगी
तपिश धरा की आज मिटेगी
मम्मी जरा इधर तो आओ
ऊपर अपनी नजर घुमाओ
चले आ रहे डार्क क्लाउड
साउंड कर रहे इतना लाउड
सन सन हवा चले जोरों से
पक्षी जमा हुए पेड़ों पे
लगता बारिश ख़ूब पड़ेगी
तपिश धरा की आज मिटेगी
Comments
Post a Comment