Hindi Ghazal : Mere Hathon Kee Lakeeron Men
ग़ज़ल
मेरे हाथों की लकीरों में तू बसा करता है
हम तो कहते हैं जमाना भी यही कहता है
तुमसे से बिछुड़े तो कहाँ तलक भटके
शाख से टूट के पत्ता भी कहीं रहता है
तोड़ डाले भले सभी रिश्ते नाते उसने
साँसों का रिश्ता नहीं मिटा करता है
आप आये हैं सिलसिला बनाये रखिये
आप से मिल के दिल में सुकूं रहता है
छू के तूने हवाओं में रंग घोल दिया
मेरे नगमों में वही रंग बसा रहता है
झूठ को सच कभी दिखा नहीं सकता
आइना तो आइना है सच ही कहता है
- प्रदीप गुप्ता
कॉपीराइट 2018
Comments
Post a Comment