हिमालय में आग
हिमालय में आग
-प्रदीप गुप्ता
कथ्य
इससे पहले कि आप आगे के पृष्ठों को पढ़ना प्रारम्भ करें, मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह पूरा घटना-क्रम, पात्र और स्थल पूरी तरह से कल्पित है. यदि अतीत में घटी किसी घटना से साम्यता लगे तो इसे महज संयोग माना जाए ।
प्रारम्भ
मैं काल भैरव हूँ। लोग मुझे काठमांडू नगर के संरक्षक देवता के रूप में जानते हैं। मैं सदियों से यहाँ पर होने वाली घटनाओं का चश्मदीद गवाह रहा हूँ. आज मैं आप को एक ऐसी कहानी सुनाने जा रहा हूँ जिसने मेरे नगर और देश की दिशा और दशा दोनों बदल कर रख दीं. चलिए मैं आपको कुछ वर्ष पीछे लिए चलता हूँ।
स्थान : काठमांडू के विष्णु विलास पैलेस का दरबार हाल
तारीख : एक जून 2001
समय : रात के यही कोई 10.30 बजे
वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार आज महाराजाधिराज धर्मेंद्र बिक्रम देव शाह के आमंत्रण पर उनके सभी करीबी रिश्तेदार एक दिलकश शाम साथ बिताने के लिए एकत्रित हुए हैं। हाल के मध्य में बिछी डाइनिंग टेबिल इतनी बड़ी है कि 30 लोग मजे से बैठ सकें. फ़िलहाल यहाँ पर कुल मिला कर 14 लोग हैं। मैं देख सकता हूँ कि महाराजाधिराज टेबिल के मध्य में रखी थोड़ी बड़ी नक्काशीदार कुर्सी पर विराजमान हैं , इस समय वे शाही पोशाक में न हो कर डिनर सूट में हैं उन के बायीं ओर महारानी मालविका वैठी हुई हैं और महाराज के दायीं ओर साथ की कुर्सी खाली है जो प्रोटोकॉल के अनुसार महाराजाधिराज के उत्तराधिकारी राजकुमार नागेंद्र के लिए है , उसके बराबर की कुर्सियों पर उनके कनिष्ट पुत्र अभय, पुत्री राजकुमारी दीपशिखा उनके पति कुंवर गौरव दिखाई दे रहे हैं।
महाराज के ठीक सामने की कुर्सियों पर बाएं से उनकी दो सगी बहनें राजकुमारी कावेरी और शालिनी व उनके पति कुंवर शमशेर, कुंवर शैलेन्द्र , उनकी चचेरी बहनें राजकुमारी जाह्नवी और राजकुमारी रजनी मिल्टन , महाराजाधिराज के छोटे भाई महाराज रामेन्द्र की पत्नी राजकुमारी बेला और उनका बेटा राजकुमार अखिलेन्द्र बैठे हैं। आज के इस विशेष भोज में महाराज रामेन्द्र और राजकुमार नागेंद्र उपस्थित नहीं हैं।
बटलर सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की और चुनिंदा फ्रांसीसी वाइन परोस रहे हैं ,जाम से जाम टकरा रहे हैं। इधर महाराजाधिराज ने कोई प्रहसन प्रसंग छेड़ दिया है महफ़िल में ठहाके पर ठहाके लग रहे हैं। वेटर धवल सफ़ेद यूनिफार्म में हैं , महाराजाधिराज को सर्व कर रहे वेटर की शर्ट पर तीन सुनहरी फीतियाँ हैं, सामने सर्व करने वालों के दो फीतियाँ हैं , इन सब का सुपरवाइजर बिबेक अधिकारी महाराजाधिराज के ठीक पीछे अदब से खड़ा हुआ है उसके कंधे पर फीतियों की जगह एक दूसरे को क्रॉस करती हुई दो खुखरियाँ बनी हैं. बिबेक की निगाह हर एक जाम और स्टार्टर प्लेट पर है. उसकी आँख का इशारा इतना चुस्त दुरुस्त है कि उसे देख कर जहाँ ड्रिंक या स्टार्टर जैसे ही कम होते दिखे वेटर तत्काल रिफिल कर देते हैं।
रजनी मिल्टन ने सामने प्लेट से दो चीजलिंग्स उठाये, मुंह में डाल कर गोब्लेट से वाइन का एक सिप लिया और फिर महाराज की ओर मुखातिब हुईं ,'योर हाइनेस , पिछले हफ्ते मैं हारवर्ड में थी , इत्तफ़ाक़ से क्विनसे हाल जाना हुआ, वहां आपके मित्र प्रो टॉम हिच से मुलाकात हुई। '
महाराज ने उत्सुकता पूर्वक रजनी की ओर देखा और पूछा ,' ओह ! टॉम, वो कैसा है ? क्या कह रहा था ?'
रजनी बोलीं ,' अच्छे हैं। मेरे एक कॉमन मित्र ने मुलाकात कराई थी , जैसे ही उन्हें पता लगा मैं आपकी बहन हूँ , आप की तारीफ के पुल बाँध दिए. वे आपके साथ किस रूम में रहते थे साथ साथ कहाँ कहाँ घूमते थे , कौन से रेस्त्रां में बीयर के लिए बैठते थे एक एक घटनाएं सुनाते रहे। '
महाराज ने कहा ,' उससे पिछली बार मुलाकात छै: साल पहले हुई थी, वह सोलर एनर्जी सम्मलेन में पोखरा आया था. दो दिन यहाँ पर भी रह कर गया था। मजे की बात यह है कि हारवर्ड में साथ पढ़े दोस्तों में अकेला टॉम ही है जो मेरे लगातार संपर्क में है '
रजनी ने कहा,'योर एक्सेलेंसी, वह पूछ रहे थे राजकुमार नागेंद्र की शादी में कब बुलाएँगे ?'
इस पर महारानी मालविका कहने लगीं ,' महाराज अब तो प्रिंस से कह दीजिये वो मान जायें। बताइये अब तो बाहर वाले भी पूछने लगे हैं ?'
महाराज ने कहा,' मैं तो पिता हूँ. बच्चे माँ की ज्यादा मानते हैं , महारानी आप ही उसे समझाइये। '
इस बीच चमचमाती ड्रेस में महाराजा के सुरक्षा सलाहकार मानवेन्द्र ने मुख्य द्वार से प्रवेश किया और सीधे महाराज की ओर आते हैं , अदब से सर झुका कर कुछ कहने की अनुमति मांगते हैं. महाराज की आज्ञा पा कर उनके कान में इतना धीरे से बोलते हैं कि बराबर में बैठी महारानी को भी नहीं सुनाई देता है।
मानवेन्द्र ने फुसफुसाते हुए कहा 'महाराज की जय हो. प्रिंस नागेंद्र कुछ मित्रों के साथ होटल अन्नपूर्णा में दोपहर से लगातार ड्रिंक कर रहे हैं। उनके शैडो ने उन्हें रोकने की कोशिश की पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया है. आपका आदेश ?'
सुनते ही महाराज के चेहरे का रंग बदल जाता है.
वे वापस मानवेन्द्र को बहुत ही धीमे स्वर में कहते हैं ,' दोपहर में उसने अपनी माँ से झगड़ा किया है , कहता है कामायनी से ही शादी करूँगा , उसके बाद से अभी तक वापस नहीं आया है। तुम खुद जाओ और उसको बोलो महाराज तुमसे बात करेंगे। '
मानवेन्द्र ने एक बार फिर से अदब से सर झुकाया और मुख्य द्वार से तेजी से बाहर निकल गया।
मानवेन्द्र और महाराज के बीच की बातचीत से बेखबर सारे मेहमान खाने पीने में लगे रहे।
मैं देख पा रहा हूँ, पंद्रह मिनट बाद मुख्य प्रवेश द्वार से फौजी यूनिफार्म में एक शख्स प्रवेश करता है , उसके चेहरे पर काला मास्क है, एक हाथ में एक बड़ा सा डफल बैग, लगता है उसमें काफी वजन है, डील डौल से यह राजकुमार नागेंद्र लगता है. डाइनिंग टेबल से कोई 3 मीटर दूर आ कर रुक जाता है और कंधे से डफ़ल बैग उतार कर नीचे रखता है और झुक कर बैग की चेन खोलता है. मैं स्पष्ट देख पा रहा हूँ कि बैग में SPAS-12, H and K MP5 सब मैरीन गन, M16 जैसे कई घातक हथियार हैं , वह बिजली की गति से सब-मैरीन गन निकालता है , यह पूरी तरह लोडेड है , पहला फायर सीधे महाराजा कीओर करता है , इसके बाद अंधाधुंध ताबड़ तोड़ फायर करना शुरू कर देता है. महाराज , महारानी , घर के सदस्य और मेहमान किसी को सँभालने का कोई मौका नहीं मिलता। महाराज को गोली ठीक सीने में लगी है वे धड़ाम से बराबर की खाली कुर्सी पर लुढ़क जाते हैं , कुर्सी का संतुलन बिगड़ने से कुर्सी समेत फर्श पर आ जाते हैं , महारानी को ताबड़तोड़ तीन गोलियां लगीं, वे भी जमीन पर गिर जाती हैं , डाइनिंग टेबल और उसके इर्द गिर्द ऐसा लग रहा है जैसे खून के नदियां बह रही हों। बिना निशाना साधे लगातार चल रही गोलियों की जद से कोई नहीं बचा। नकाबपोश का आना और यह हमला इतना अप्रत्याशित था कि किसी को मेज या फिर कुर्सी के पीछे छुपने का समय ही नहीं मिला। मुझे हैरानी इस बात की हो रही है जब नकाबपोश ने जब प्रवेश किया तो हाल में महाराज के विश्श्वत सुपरवाइजर विवेक अधिकारी समेत कम से कम पंद्रह बटलर और वेटर दौड़ दौड़ कर सर्व कर रहे थे , उनमें से किसी को गोली नहीं लगी , उनमें से किसी ने भी नकाबपोश को पकड़ने या फिर रोकने की कोशिश नहीं की वह जिस द्वार से अंदर आया था उसी से बाहर निकल गया। रात का समय है , अंदर से फायरों की आवाज बाहर पहुंची , पैलेस के बाहर तैनात सुरक्षा टुकड़ी के कर्मियों को अंदर दौड़ कर चाहिए था , यह भी नहीं हुआ। मैं देख रहा हूँ विवेक अधिकारी ने चंद सेकेण्ड में घटे इस लोमहर्षक घटनाक्रम के शाक से उबर कर सबसे पहले दो बटलर को बाहर की और दौड़ाया और स्वयं फ़ोन से महाराज के चिकित्सक को फोन किया।
पांच मिनट में सुरक्षा टुकड़ी के प्रमुख खड़गसिंह खेत्री अपने दो कनिष्क अधिकारियों के साथ हाल में लगभग दौड़ता हुआ आया , यहाँ का दृश्य देख कर उसके चेहरे रंग उड़ गया , विवेक ने उसे हादसे के बारे में जानकारी दी , खेत्री ने अपने एक कनिष्क के कान में कुछ बोला , सुनते ही वह उलटे पाँव बाहर की दौड़ पड़ा। इसके बाद तो पंद्रह मिनट के अंदर हाल चिकित्सकों, पैरामेडिक टीम से भर गया. उन्होंने शुरुआत पहले महाराजा , महारानी और फिर परिवार के अन्य सदस्यों की नब्ज टटोलने से की. मुझे लगता है चिकित्सकों ने ऐसा कुछ देखना तो दूर सोचने की कल्पना भी नहीं की होगी , जिन सदस्यों की साँसें थम गयी थीं उन से अपना ध्यान हटा कर घायलों के प्राथमिक उपचार शुरू किया। इस बीच पुलिस प्रमुख अनंत सिंह राणा और उनकी फोरेंसिक टीम भी आ गयी. राणा ने विवेक से बातचीत शुरू की , विवेक से मिली जानकारी को ध्यान में रख कर उन्होंने फोन से अपने डेपुटी को हिदायत देना प्रारम्भ कर दिया। इस बीच एम्बुलेंस के सायरन गूंजने लगे थे.
जैसे
According to reports, at the dinner, Crown Prince Dipendra had been drinking heavily, had smoked large quantities of hashish and "misbehaved" with a guest which resulted in his father King Birendra telling Dipendra, who was his oldest son, to leave the party. Crown Prince Dipendra was escorted to his room by his brother Prince Nirajan and cousin Prince Paras. [2]
About an hour later, Dipendra walked outside the party room and pulled a SPAS-12 from a bag containing weapons which included an H&K MP5 submachine gun and an M16. He walked inside and fired a single shot with the SPAS-12, hitting his father, before firing into the ceiling. As the family began to aid King Birendra, Dipendra went outside, removed the M16 from the bag, and returned to the room. He walked up to his father, who lay on the floor, and prepared to shoot him again. When his uncle Dhirendra tried to dissuade Dipendra from doing so, he shot his uncle in the chest at point-blank range.[2] This was the beginning of the massacre. Dipendra aimed at Kumar Khadga, shooting him several times in the chest, killing him. His wife, Princess Sharada, ran over to her husband and began to cradle him. Dipendra then turned the gun on her and shot her multiple times in the back, killing her instantly.
Dipendra then shot Kumar Gorakha, hitting him in the face and hand. He fell onto a couch, groaning in pain. Princess Shruti, his wife, ran over to her husband, only to be fatally shot by her brother in the chest, falling on top of her husband. Excerpts from the official probe report, prepared by a two-member committee in Kathmandu, stated that King Birendra made an abortive last-minute attempt to shoot at Dipendra as the latter fired indiscriminately at the royals. Dipendra had thrown the 9mm caliber MP5 automatic submachine gun into the billiards room, when he returned for a second time. The king managed to take hold of it, however, his sister Princess Shova Shahi snatched the weapon from him and pulled out the magazine of the gun assuming it to be the only weapon Dipendra had. Dipendra walked over to his aunt, raised the rifle, and shot her. Shova was hit nine times in the back, but survived. While this continued, Prince Paras suffered slight injuries and managed to save at least three royals, including two children, by pulling a sofa over them.[2] The above version of the story is reportedly the one that Shova Shahi told the official committee. Corroborating Shova Shahi's version, Prince Paras is quoted as having said, "She [Shova] must have thought that it was the only weapon Dai (Dipendra) had but I saw that he had much more weapons."[3]
Dipendra then laid his eyes on Princess Komal, who was sitting on a sofa next to Princess Shanti. He fired, hitting Komal once in the chest, but she survived. He then turned the gun on Shanti, hitting her once in the abdomen and killing her immediately. He now had his sights on Princess Jayanti and her younger sister, Ketaki Chester. When Jayanti tried to call for help on her cellphone, Dipendra shot her multiple times in the chest. He then shot Chester in the shoulder as she pleaded with him. Chester later remembered that Dipendra was making sure they were dead by looking for movement. When he returned to Chester, who had blood running down her face as she was laying on her side, he thought he had killed her. Chester survived, but her sister did not. Dipendra then turned to Parash, who was protecting the other family members. Parash told him that he had done enough, and Dipendra, never saying a word, walked out of the room.
As the story later told, the Queen Aishwarya, who came into the room when the first shots were fired, escaped the room following Dipendra to reason with him.[4] She was accompanied in her pursuit by her younger son, Prince Nirajan. Nirajan was then shot in the chest, fatally, in the garden by the Crown Prince. His mother followed her son up to the top of the outside stairs, crying and asking Dipendra what he was trying to prove. Dipendra then turned, aimed the gun at his mother, who tried to run, but he fatally shot her multiple times in her nape and back. She fell, rolling down the steps. Dipendra proceeded to a small bridge over a stream running through the palace gardens, where he shot himself in the head which left a gaping wound and left him critically injured.[2] The only major reason, to surface later, behind the massacre was a love and marriage issue Dipendra of Nepal was facing. It was his family's opposition to his marriage to Devyani Rana which angered and frustrated him. It was this petty love scandal that led to the eventual downfall of the Nepalese monarchy. King Dipendra's funeral was performed with full royal honours, one befitting a monarch, but everyone in his family refused to attend the funeral.
The widely circulated rumour is that Prince Dipendra was angry over a marriage dispute.[12] Dipendra's choice of bride was Devyani Rana, daughter of Pashupati Shamsher Jang Bahadur Rana, a member of the Rana clan, against which the Shah dynasty have a historic animosity.[citation needed] The Rana clan had served as the hereditary prime ministers of Nepal, with the title Maharaja, until 1951, and the two clans have a long history of inter-marriages.[13] It is also speculated that the reason for the marriage dispute over Dipendra's choice of wife was that the royal family had a position that the crown prince should not marry someone having relatives in India, as Devyani did.[14] Also, the fact that Devyani Rana's mother, Usharaje Scindia was of Gwalior royal lineage, wasn't considered impressive by the Nepal royal family.[15] Prince Dipendra also courted Supriya Shah, who was the granddaughter of Queen Mother Ratna's own sister. Queen Aishwarya, though initially opposed the relationship due to family ties and the view that Supriya would be incompetent as a queen, as to which expressions by the Queen were heard by an aide,[14] nevertheless favored Supriya over Devyani Rana, since if Supriya became Queen, the Shah dynasty would not have to share its power with the Ranas, entailing formation of an unwanted political alliance.[15]
कथ्य
इससे पहले कि आप आगे के पृष्ठों को पढ़ना प्रारम्भ करें, मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह पूरा घटना-क्रम, पात्र और स्थल पूरी तरह से कल्पित है. यदि अतीत में घटी किसी घटना से साम्यता लगे तो इसे महज संयोग माना जाए ।
प्रारम्भ
मैं काल भैरव हूँ। लोग मुझे काठमांडू नगर के संरक्षक देवता के रूप में जानते हैं। मैं सदियों से यहाँ पर होने वाली घटनाओं का चश्मदीद गवाह रहा हूँ. आज मैं आप को एक ऐसी कहानी सुनाने जा रहा हूँ जिसने मेरे नगर और देश की दिशा और दशा दोनों बदल कर रख दीं. चलिए मैं आपको कुछ वर्ष पीछे लिए चलता हूँ।
स्थान : काठमांडू के विष्णु विलास पैलेस का दरबार हाल
तारीख : एक जून 2001
समय : रात के यही कोई 10.30 बजे
वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार आज महाराजाधिराज धर्मेंद्र बिक्रम देव शाह के आमंत्रण पर उनके सभी करीबी रिश्तेदार एक दिलकश शाम साथ बिताने के लिए एकत्रित हुए हैं। हाल के मध्य में बिछी डाइनिंग टेबिल इतनी बड़ी है कि 30 लोग मजे से बैठ सकें. फ़िलहाल यहाँ पर कुल मिला कर 14 लोग हैं। मैं देख सकता हूँ कि महाराजाधिराज टेबिल के मध्य में रखी थोड़ी बड़ी नक्काशीदार कुर्सी पर विराजमान हैं , इस समय वे शाही पोशाक में न हो कर डिनर सूट में हैं उन के बायीं ओर महारानी मालविका वैठी हुई हैं और महाराज के दायीं ओर साथ की कुर्सी खाली है जो प्रोटोकॉल के अनुसार महाराजाधिराज के उत्तराधिकारी राजकुमार नागेंद्र के लिए है , उसके बराबर की कुर्सियों पर उनके कनिष्ट पुत्र अभय, पुत्री राजकुमारी दीपशिखा उनके पति कुंवर गौरव दिखाई दे रहे हैं।
महाराज के ठीक सामने की कुर्सियों पर बाएं से उनकी दो सगी बहनें राजकुमारी कावेरी और शालिनी व उनके पति कुंवर शमशेर, कुंवर शैलेन्द्र , उनकी चचेरी बहनें राजकुमारी जाह्नवी और राजकुमारी रजनी मिल्टन , महाराजाधिराज के छोटे भाई महाराज रामेन्द्र की पत्नी राजकुमारी बेला और उनका बेटा राजकुमार अखिलेन्द्र बैठे हैं। आज के इस विशेष भोज में महाराज रामेन्द्र और राजकुमार नागेंद्र उपस्थित नहीं हैं।
बटलर सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की और चुनिंदा फ्रांसीसी वाइन परोस रहे हैं ,जाम से जाम टकरा रहे हैं। इधर महाराजाधिराज ने कोई प्रहसन प्रसंग छेड़ दिया है महफ़िल में ठहाके पर ठहाके लग रहे हैं। वेटर धवल सफ़ेद यूनिफार्म में हैं , महाराजाधिराज को सर्व कर रहे वेटर की शर्ट पर तीन सुनहरी फीतियाँ हैं, सामने सर्व करने वालों के दो फीतियाँ हैं , इन सब का सुपरवाइजर बिबेक अधिकारी महाराजाधिराज के ठीक पीछे अदब से खड़ा हुआ है उसके कंधे पर फीतियों की जगह एक दूसरे को क्रॉस करती हुई दो खुखरियाँ बनी हैं. बिबेक की निगाह हर एक जाम और स्टार्टर प्लेट पर है. उसकी आँख का इशारा इतना चुस्त दुरुस्त है कि उसे देख कर जहाँ ड्रिंक या स्टार्टर जैसे ही कम होते दिखे वेटर तत्काल रिफिल कर देते हैं।
रजनी मिल्टन ने सामने प्लेट से दो चीजलिंग्स उठाये, मुंह में डाल कर गोब्लेट से वाइन का एक सिप लिया और फिर महाराज की ओर मुखातिब हुईं ,'योर हाइनेस , पिछले हफ्ते मैं हारवर्ड में थी , इत्तफ़ाक़ से क्विनसे हाल जाना हुआ, वहां आपके मित्र प्रो टॉम हिच से मुलाकात हुई। '
महाराज ने उत्सुकता पूर्वक रजनी की ओर देखा और पूछा ,' ओह ! टॉम, वो कैसा है ? क्या कह रहा था ?'
रजनी बोलीं ,' अच्छे हैं। मेरे एक कॉमन मित्र ने मुलाकात कराई थी , जैसे ही उन्हें पता लगा मैं आपकी बहन हूँ , आप की तारीफ के पुल बाँध दिए. वे आपके साथ किस रूम में रहते थे साथ साथ कहाँ कहाँ घूमते थे , कौन से रेस्त्रां में बीयर के लिए बैठते थे एक एक घटनाएं सुनाते रहे। '
महाराज ने कहा ,' उससे पिछली बार मुलाकात छै: साल पहले हुई थी, वह सोलर एनर्जी सम्मलेन में पोखरा आया था. दो दिन यहाँ पर भी रह कर गया था। मजे की बात यह है कि हारवर्ड में साथ पढ़े दोस्तों में अकेला टॉम ही है जो मेरे लगातार संपर्क में है '
रजनी ने कहा,'योर एक्सेलेंसी, वह पूछ रहे थे राजकुमार नागेंद्र की शादी में कब बुलाएँगे ?'
इस पर महारानी मालविका कहने लगीं ,' महाराज अब तो प्रिंस से कह दीजिये वो मान जायें। बताइये अब तो बाहर वाले भी पूछने लगे हैं ?'
महाराज ने कहा,' मैं तो पिता हूँ. बच्चे माँ की ज्यादा मानते हैं , महारानी आप ही उसे समझाइये। '
इस बीच चमचमाती ड्रेस में महाराजा के सुरक्षा सलाहकार मानवेन्द्र ने मुख्य द्वार से प्रवेश किया और सीधे महाराज की ओर आते हैं , अदब से सर झुका कर कुछ कहने की अनुमति मांगते हैं. महाराज की आज्ञा पा कर उनके कान में इतना धीरे से बोलते हैं कि बराबर में बैठी महारानी को भी नहीं सुनाई देता है।
मानवेन्द्र ने फुसफुसाते हुए कहा 'महाराज की जय हो. प्रिंस नागेंद्र कुछ मित्रों के साथ होटल अन्नपूर्णा में दोपहर से लगातार ड्रिंक कर रहे हैं। उनके शैडो ने उन्हें रोकने की कोशिश की पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया है. आपका आदेश ?'
सुनते ही महाराज के चेहरे का रंग बदल जाता है.
वे वापस मानवेन्द्र को बहुत ही धीमे स्वर में कहते हैं ,' दोपहर में उसने अपनी माँ से झगड़ा किया है , कहता है कामायनी से ही शादी करूँगा , उसके बाद से अभी तक वापस नहीं आया है। तुम खुद जाओ और उसको बोलो महाराज तुमसे बात करेंगे। '
मानवेन्द्र ने एक बार फिर से अदब से सर झुकाया और मुख्य द्वार से तेजी से बाहर निकल गया।
मानवेन्द्र और महाराज के बीच की बातचीत से बेखबर सारे मेहमान खाने पीने में लगे रहे।
मैं देख पा रहा हूँ, पंद्रह मिनट बाद मुख्य प्रवेश द्वार से फौजी यूनिफार्म में एक शख्स प्रवेश करता है , उसके चेहरे पर काला मास्क है, एक हाथ में एक बड़ा सा डफल बैग, लगता है उसमें काफी वजन है, डील डौल से यह राजकुमार नागेंद्र लगता है. डाइनिंग टेबल से कोई 3 मीटर दूर आ कर रुक जाता है और कंधे से डफ़ल बैग उतार कर नीचे रखता है और झुक कर बैग की चेन खोलता है. मैं स्पष्ट देख पा रहा हूँ कि बैग में SPAS-12, H and K MP5 सब मैरीन गन, M16 जैसे कई घातक हथियार हैं , वह बिजली की गति से सब-मैरीन गन निकालता है , यह पूरी तरह लोडेड है , पहला फायर सीधे महाराजा कीओर करता है , इसके बाद अंधाधुंध ताबड़ तोड़ फायर करना शुरू कर देता है. महाराज , महारानी , घर के सदस्य और मेहमान किसी को सँभालने का कोई मौका नहीं मिलता। महाराज को गोली ठीक सीने में लगी है वे धड़ाम से बराबर की खाली कुर्सी पर लुढ़क जाते हैं , कुर्सी का संतुलन बिगड़ने से कुर्सी समेत फर्श पर आ जाते हैं , महारानी को ताबड़तोड़ तीन गोलियां लगीं, वे भी जमीन पर गिर जाती हैं , डाइनिंग टेबल और उसके इर्द गिर्द ऐसा लग रहा है जैसे खून के नदियां बह रही हों। बिना निशाना साधे लगातार चल रही गोलियों की जद से कोई नहीं बचा। नकाबपोश का आना और यह हमला इतना अप्रत्याशित था कि किसी को मेज या फिर कुर्सी के पीछे छुपने का समय ही नहीं मिला। मुझे हैरानी इस बात की हो रही है जब नकाबपोश ने जब प्रवेश किया तो हाल में महाराज के विश्श्वत सुपरवाइजर विवेक अधिकारी समेत कम से कम पंद्रह बटलर और वेटर दौड़ दौड़ कर सर्व कर रहे थे , उनमें से किसी को गोली नहीं लगी , उनमें से किसी ने भी नकाबपोश को पकड़ने या फिर रोकने की कोशिश नहीं की वह जिस द्वार से अंदर आया था उसी से बाहर निकल गया। रात का समय है , अंदर से फायरों की आवाज बाहर पहुंची , पैलेस के बाहर तैनात सुरक्षा टुकड़ी के कर्मियों को अंदर दौड़ कर चाहिए था , यह भी नहीं हुआ। मैं देख रहा हूँ विवेक अधिकारी ने चंद सेकेण्ड में घटे इस लोमहर्षक घटनाक्रम के शाक से उबर कर सबसे पहले दो बटलर को बाहर की और दौड़ाया और स्वयं फ़ोन से महाराज के चिकित्सक को फोन किया।
पांच मिनट में सुरक्षा टुकड़ी के प्रमुख खड़गसिंह खेत्री अपने दो कनिष्क अधिकारियों के साथ हाल में लगभग दौड़ता हुआ आया , यहाँ का दृश्य देख कर उसके चेहरे रंग उड़ गया , विवेक ने उसे हादसे के बारे में जानकारी दी , खेत्री ने अपने एक कनिष्क के कान में कुछ बोला , सुनते ही वह उलटे पाँव बाहर की दौड़ पड़ा। इसके बाद तो पंद्रह मिनट के अंदर हाल चिकित्सकों, पैरामेडिक टीम से भर गया. उन्होंने शुरुआत पहले महाराजा , महारानी और फिर परिवार के अन्य सदस्यों की नब्ज टटोलने से की. मुझे लगता है चिकित्सकों ने ऐसा कुछ देखना तो दूर सोचने की कल्पना भी नहीं की होगी , जिन सदस्यों की साँसें थम गयी थीं उन से अपना ध्यान हटा कर घायलों के प्राथमिक उपचार शुरू किया। इस बीच पुलिस प्रमुख अनंत सिंह राणा और उनकी फोरेंसिक टीम भी आ गयी. राणा ने विवेक से बातचीत शुरू की , विवेक से मिली जानकारी को ध्यान में रख कर उन्होंने फोन से अपने डेपुटी को हिदायत देना प्रारम्भ कर दिया। इस बीच एम्बुलेंस के सायरन गूंजने लगे थे.
जैसे
According to reports, at the dinner, Crown Prince Dipendra had been drinking heavily, had smoked large quantities of hashish and "misbehaved" with a guest which resulted in his father King Birendra telling Dipendra, who was his oldest son, to leave the party. Crown Prince Dipendra was escorted to his room by his brother Prince Nirajan and cousin Prince Paras. [2]
About an hour later, Dipendra walked outside the party room and pulled a SPAS-12 from a bag containing weapons which included an H&K MP5 submachine gun and an M16. He walked inside and fired a single shot with the SPAS-12, hitting his father, before firing into the ceiling. As the family began to aid King Birendra, Dipendra went outside, removed the M16 from the bag, and returned to the room. He walked up to his father, who lay on the floor, and prepared to shoot him again. When his uncle Dhirendra tried to dissuade Dipendra from doing so, he shot his uncle in the chest at point-blank range.[2] This was the beginning of the massacre. Dipendra aimed at Kumar Khadga, shooting him several times in the chest, killing him. His wife, Princess Sharada, ran over to her husband and began to cradle him. Dipendra then turned the gun on her and shot her multiple times in the back, killing her instantly.
Dipendra then shot Kumar Gorakha, hitting him in the face and hand. He fell onto a couch, groaning in pain. Princess Shruti, his wife, ran over to her husband, only to be fatally shot by her brother in the chest, falling on top of her husband. Excerpts from the official probe report, prepared by a two-member committee in Kathmandu, stated that King Birendra made an abortive last-minute attempt to shoot at Dipendra as the latter fired indiscriminately at the royals. Dipendra had thrown the 9mm caliber MP5 automatic submachine gun into the billiards room, when he returned for a second time. The king managed to take hold of it, however, his sister Princess Shova Shahi snatched the weapon from him and pulled out the magazine of the gun assuming it to be the only weapon Dipendra had. Dipendra walked over to his aunt, raised the rifle, and shot her. Shova was hit nine times in the back, but survived. While this continued, Prince Paras suffered slight injuries and managed to save at least three royals, including two children, by pulling a sofa over them.[2] The above version of the story is reportedly the one that Shova Shahi told the official committee. Corroborating Shova Shahi's version, Prince Paras is quoted as having said, "She [Shova] must have thought that it was the only weapon Dai (Dipendra) had but I saw that he had much more weapons."[3]
Dipendra then laid his eyes on Princess Komal, who was sitting on a sofa next to Princess Shanti. He fired, hitting Komal once in the chest, but she survived. He then turned the gun on Shanti, hitting her once in the abdomen and killing her immediately. He now had his sights on Princess Jayanti and her younger sister, Ketaki Chester. When Jayanti tried to call for help on her cellphone, Dipendra shot her multiple times in the chest. He then shot Chester in the shoulder as she pleaded with him. Chester later remembered that Dipendra was making sure they were dead by looking for movement. When he returned to Chester, who had blood running down her face as she was laying on her side, he thought he had killed her. Chester survived, but her sister did not. Dipendra then turned to Parash, who was protecting the other family members. Parash told him that he had done enough, and Dipendra, never saying a word, walked out of the room.
As the story later told, the Queen Aishwarya, who came into the room when the first shots were fired, escaped the room following Dipendra to reason with him.[4] She was accompanied in her pursuit by her younger son, Prince Nirajan. Nirajan was then shot in the chest, fatally, in the garden by the Crown Prince. His mother followed her son up to the top of the outside stairs, crying and asking Dipendra what he was trying to prove. Dipendra then turned, aimed the gun at his mother, who tried to run, but he fatally shot her multiple times in her nape and back. She fell, rolling down the steps. Dipendra proceeded to a small bridge over a stream running through the palace gardens, where he shot himself in the head which left a gaping wound and left him critically injured.[2] The only major reason, to surface later, behind the massacre was a love and marriage issue Dipendra of Nepal was facing. It was his family's opposition to his marriage to Devyani Rana which angered and frustrated him. It was this petty love scandal that led to the eventual downfall of the Nepalese monarchy. King Dipendra's funeral was performed with full royal honours, one befitting a monarch, but everyone in his family refused to attend the funeral.
The widely circulated rumour is that Prince Dipendra was angry over a marriage dispute.[12] Dipendra's choice of bride was Devyani Rana, daughter of Pashupati Shamsher Jang Bahadur Rana, a member of the Rana clan, against which the Shah dynasty have a historic animosity.[citation needed] The Rana clan had served as the hereditary prime ministers of Nepal, with the title Maharaja, until 1951, and the two clans have a long history of inter-marriages.[13] It is also speculated that the reason for the marriage dispute over Dipendra's choice of wife was that the royal family had a position that the crown prince should not marry someone having relatives in India, as Devyani did.[14] Also, the fact that Devyani Rana's mother, Usharaje Scindia was of Gwalior royal lineage, wasn't considered impressive by the Nepal royal family.[15] Prince Dipendra also courted Supriya Shah, who was the granddaughter of Queen Mother Ratna's own sister. Queen Aishwarya, though initially opposed the relationship due to family ties and the view that Supriya would be incompetent as a queen, as to which expressions by the Queen were heard by an aide,[14] nevertheless favored Supriya over Devyani Rana, since if Supriya became Queen, the Shah dynasty would not have to share its power with the Ranas, entailing formation of an unwanted political alliance.[15]
Comments
Post a Comment