हनुमान जयंती पर एक भजन
हनुमान जयंती पर एक भजन :
तुम्हारी महिमा अपरंपार हनुमत
हमारा कर दो बेड़ा पार हनुमत.
हमारा कर दो बेड़ा पार हनुमत.
सब देवों से आप निराले
राम नाम के हो मतवाले
जप तप सब तुम्हरे पीछे है
इन चरणों में ध्यान लगा ले.
राम नाम के हो मतवाले
जप तप सब तुम्हरे पीछे है
इन चरणों में ध्यान लगा ले.
तुम्हीं से भक्तों का उद्धार हनुमत
विनती करते बारंबार हनुमत.
विनती करते बारंबार हनुमत.
भक्तों के मन में बसते हो
निर्बल के दुख को हरते हो
संकट कितने आन पड़े हों
पल भर में उनको हरते हो.
निर्बल के दुख को हरते हो
संकट कितने आन पड़े हों
पल भर में उनको हरते हो.
विद्या बुद्धि के भंडार हनुमत
करते जन जन पर उपकार हनुमत
जब भी निराशा मन को घेरे
न कोई रस्ता आगे सूझे
जप ले हनुमत नाम रे बन्दे
इधर उधर क्यों भटके खोजे
न कोई रस्ता आगे सूझे
जप ले हनुमत नाम रे बन्दे
इधर उधर क्यों भटके खोजे
मेरे जीवन का आधार हनुमत
तुम्हारे चरणों में संसार हनुमत.....©pradeep gupta
तुम्हारे चरणों में संसार हनुमत.....©pradeep gupta
Comments
Post a Comment