Dengue : A Dreaded Disease
डेंगू : एक डरावनी बीमारी पिछले से पिछले शनिवार की बात है. मैं आफिस में काम कर रहा था अचानक मुझे शरीर में भारीपन और हरारत महसूस हुई , क्रोसिन की स्ट्रिप मंगवाई, एक गोली निकाल कर खाई मगर आराम नहीं मिला. जैसे तैसे ड्राइव करके घर पहुँच सका. घर में पहुँचते ही इच्छा हुई कि बिस्तर पर पड़ जाऊं , लेटा तो फिर ऐसा कि बस आठ दिन के बाद ही ठीक हो सका. अगले दिन भी बुखार उसी सरगर्मी के साथ मौजूद था, इसलिए आफिस जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। सोचा खून की जांच करा लूँ. बुखार आने पर सी बी सी यानी कम्प्लीट ब्लड काउंट टेस्ट करा लेना बेहतर रहता है ,टेस्ट के लिए सैम्पल दिया, इन दिनों अपनी बिल्डिंग में डेंगू फैला हुआ था , पत्नी बोली रैपिड डेंगू टेस्ट भी करा लो । शाम को रिपोर्ट के लिए गोकुल धाम मेडिकल सेंटर पहुंचे तो पता चला कि शरीर पर डेंगू का हमला हो चुका है. डेंगू इन दिनों ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही शरीर में सिरहन शुरू हो जाती है क्योंकि इसके कारण रक्त में प्लेटलेट का स्तर इतना...