FICCI FRAMES-2015 Hindi फिक्की फ्रेम्स - 2015 - फिल्म उद्योग की सरकार को खरी खरी
मुंबई - 25 मार्च 2015 फिक्की फ्रेम्स फेडरेशन आफ चैम्बर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज और भारतीय फिल्म जगत की साझा वार्षिक पहल है, यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर फिल्म और मनोरंजन जगत के प्रतिनिधि, फेडरेशन के दिग्गज और सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के प्रमुख एकत्रित हो कर समस्याओं पर चर्चा करते हैं और सरकार को अपनी रीति नीति की दिशा तय करने में मदद मिलती है। बहुत लोगों को शायद यह सुन कर हैरानी होगी कि धीरे धीरे करके भारतीय मनोरंजन उद्योग का अर्जन डॉलर 17 बिलियन यू एस डॉलर तक पहुँच गया है, इसी के साथ अब यह व्यवसाय कोई 19 लाख रोजगार अवसर प्रदान कर रहा है। यही वजह है पिछले दस वर्षों में यह इवेंट देखा जाय तो एशिया की इस प्रकार की सबसे बड़ी इवेंट बन गयी है जिसमें हालीवूड से लेकर ब्रिटिश, कनाडा , ऑस्ट्रेलिया मनोरंजन के नामचीन लोग अपने लिए संभावना तलाशने के लिये शामिल होते हैं। इस बार ऐसा लगा कि दुनिया भर के लोगों को तो बालिवुड और भारतीय मनोरंजन व्यवसाय वेहद महत्वपूर्ण लगता है लेकिन अपनी ही सरकार को विशेष चिंता नहीं है, गौर तालाब बात यह है कि अरुण जेटली, केंद्रीय सूचना एवं प्रसा...