Isha's 5th Birthday Song
मैं हूँ ईशा यह मेरा बचपन
छोटी सी है यह मेरी दुनिया
इसमें पापा मम्मी मेरे संग
मैं हूँ ईशा यह मेरा बचपन
झूमूँ नाचूं हर पल हर क्षण
इन घटाओं में उड़ उड़ जाऊं
और हवाओं से मिल कर गाउँ
बारिश में जम कर भीगूँ
पेड़ों के पीछे जा के छुप जाऊं
सब तो चाहें लेटेस्ट गैजेट्स
मैं तो चाहूँ केवल अपनापन
मैं हूँ ईशा ये मेरा बचपन
झूमूँ नाचूं हर पल हर क्षण
सुबह सवेरे स्कूल चली जाऊं
टीचर के संग मस्ती करती जाऊं
पढ़ लिख के थक के सो जाऊं
पढ़ लिख के थक के सो जाऊं
मीठे सपनों में फिर से खो जाऊं
छोटी सी है यह मेरी दुनिया
इसमें पापा मम्मी मेरे संग
झूमूँ नाचूं हर पल हर क्षण
copy right protected
pradeep gupta
copy right protected
pradeep gupta
Comments
Post a Comment