Mothers Day Poem
माँ में काबा माँ में काशी
सारे तीरथ माँ में समाये
दर्शन से कट जाते संकट
बच्चों के सब कष्ट हटाये
हर कोई चाहे पैसा रुपया
माँ को चाहिए केवल प्यार
कुछ क्षण साथ बिताना चाहे
तुम में वो देखे सब संसार
ईश्वर का तो पता नहीं पर
माँ तो हर क्षण साथ रहे
पूरी दुनिया की क्या परवाह
जब मन में माँ का प्यार बसे
सारे तीरथ माँ में समाये
दर्शन से कट जाते संकट
बच्चों के सब कष्ट हटाये
हर कोई चाहे पैसा रुपया
माँ को चाहिए केवल प्यार
कुछ क्षण साथ बिताना चाहे
तुम में वो देखे सब संसार
ईश्वर का तो पता नहीं पर
माँ तो हर क्षण साथ रहे
पूरी दुनिया की क्या परवाह
जब मन में माँ का प्यार बसे
Comments
Post a Comment