Ghazal : Azab Basti
ग़ज़ल
अँधेरा भी यहाँ आ कर गहराता क्यों है
सबको मालूम है इक रोज यह तो आनी है
मौत का खौफ इस दरजा सताता क्यों है
मैं तो अब कुछ भी नहीं हूँ उसका फिर भी
नाम को लिख लिख के मिटाता क्यों है
इतने सहमे से क्यों लोग लग रहे अब तो
आइना भी उन्हें देख के घबराता क्यों है
मैंने तो प्यार उसे इस कदर है किया
दूर रहके फिर इस दरजा सताता क्यों है
@प्रदीप गुप्ता
20 . 03 . 2014

Comments
Post a Comment