Flower Song for Children
कई दिनों से मैं यह महसूस कर रहा था कि बच्चों को कई पीढी से वही घिसे पिटे शिशु गीत रटाये जा रहे हैं सो मैंने अपने तरीके से प्रयास करने की कोशिश की है। मैंने अपनी ईशा के लिए गीत लिखे हैं ये भारी भरकम नहीं हैं इनमें गेयता भी है। बिना प्रयास यह शिशु गीत देखिये कैसा बन पढ़ा है यदि पसंद आये तो अपने मित्रों के साथ भी बांटिए .
" अभी अभी ही पता चला है
मेरे घर में फूल खिला है
पौधा इसका डैडी लाये
क्यारी में वो उसे लगाए
नाना जी देते हैं पानी
खाद दिया करती थीं नानी
नन्ही कली और कुछ आईं
इन्हें देख तितली मुस्काईं "

Comments
Post a Comment