In the land of Twilight Saga


 2008 तक उपन्यासकार  स्टेफाइन मेयर की टिव्लाइट श्रंखला की कई पुस्तकें  मैंने पढ़ ली थीं . अच्छे वेम्पाइर, उनका  मानवों के बीच रहना, मानवों  से  मुहब्बत, बुरे वेम्पाइर से लड़ाई,  यह सब कुछ थोड़ा सा अलग हट कर विषय लगा . यह पूरी की पूरी श्रंखला अमरीका के  वाशिंगटन राज्य की प्रष्ठभूमि में लिखी गयी थी . 
Stephenie Meyer : Creator of Twilight Saga

वाशिंगटन राज्य की हिमछाद्दित पर्वत रेंज, घास के मैदानों  तक चले गए पर्वतीय ढलान, विशाल झीलें, छोटी छोटी आबादी वाले कस्बे यह सब दिल को मोह लेने वाला मंजर लगता था . 

फिर इन्ही उपन्यासों पर बनी एक के बाद एक फिल्म टिव्लाइट, न्यू मून, एक्लिप्स आयीं, दिल मोह लेने वाले दृश्यों  को एक बार अपनी नज़र से देख लेने की इच्छा बलवती होती गयी .
landscapes fit to be in picture post card


इन दिनों मैं टिव्लाइट श्रृंखला की प्रष्टभूमि वाले क्षेत्र में हूँ . यह अलग बात है की फिल्म श्रंखला के प्रोडयूसर और डायरेक्टर ने ज्यादातर शूटिंग   ब्रिटिश कोलंबिया खास तौर पर वैन्कुवर  और उसके आस पास में  की थी , वाशिंगटन राज्य और खास तौर पर सिएटल के चंद  शाट से ही काम चला लिया था.  
there is a great balance in population and nature 


मैं इन दिनों इशाकुआ के हाईलेंड इलाके में रह रहा हूँ , यहाँ पहले पर्वत के ढलानों पर कभी घना जंगल था, बिल्डरों की हिम्मत को दाद देनी पड़ेगी कि उन्होंने इसी जंगल के बीच में पट्टी काट काट कर घर बनाये हैं .जो लोग प्रकृति से प्यार करते हैं उन्होंने इन घरों को हाथों हाथ ले लिया है . मैं जिस घर में हूँ उसे ठीक पीछे सागौन  के घने पेड़ हैं, इस जंगल के बीच से पहाडी पर बने प्राकृतिक टेबल लेन्ड तक जाने के लिए जंगल ट्रेल है, रास्ता इतना वृक्ष- आच्छदित कि  दिन में भी टार्च ले के चलने की जरुरत पड जाय  . अक्सर भालू और हिरन तो लोहे के बेरिकेड से झांक लेते हैं . रात को इतना घना सन्नाटा कि  अपनी सांस लेने की आवाज सुनाई  दे. 
Jungle Trail






मौसम ऐसा कि रोज धूप और छाँव  का खिलवाड़ चलता रहता है ग्लेशियरों से सामीप्य और दिन भर हल्की बूंदा बांदी, रेन फारेस्ट जैसी जलवायु और वैसा ही हरा भरा परिदृश्य . 

मैं काफी दिनों तक कुमायूं के इन्टीरियर पर्वतीय इलाके में रहा हूँ पर सच कहूं तो रहने का वहां भी इतना मजा नहीं आया था . वजह यहाँ पर्वत से ले के जंगल, हरे भरे मैदान, झीलें सब का विस्तार बहुत ज्यादा है . आबादी बढ़ रही है पर क्या मजाल जो जंगल की नीरवता को तोड़े , जितने पेड़ काट कर घर बनाए हैं उतने ही नए पेड़ लगा दिए हैं .  कहीं गंदगी दिखना मुश्किल ही है . कचरा व्यस्थापन एक दम आला किस्म का है, रिसाइकिल कचरे को अलग और गैर - रिसाइकिल  को अलग अलग ठिकाने लगाया जाता है . झीलें  हैं , उन्हें   ल लेक की तरह गंदगी से पाटने के लिए कोई कोशिश करे तो निसंदेह वह जेल की सलाखों के पीछे जाएगा .

दुनिया में  ज्यादा सेब की पैदावार वाशिंगटन राज्य में ही होती है, सेब उगना, पैकिंग, सप्लाई चेन लाजिस्टिक सब में एक दम तालमेल है हालत यह कि  यहाँ का सेब हिंदुस्तान के उन इलाकों तक पहुँच जता है जो खुद सेब उगाते हैं . अंगूर की खेती पर भी ख़ासा ध्यान दिया गया है , राज्य का कुछ इलाका जरा सूखा सा है सो वहां  की जलवायु वाइन बनाने वाले अंगूर के लिए बिलकुल मुनासिब है सो यह राज्य वाइन बनाने में दुनिया के सबसे बड़े इलाके केलिफोर्निया से कुछ ही पीछे है . 

अपनी प्रकृतिक थाती को सहेजना शायद वाशिंगटन राज्य के जागरूक लोगों से कोई सीखे.  
        


Comments

Popular posts from this blog

Is Kedli Mother of Idli : Tried To Find Out Answer In Indonesia

A Peep Into Life Of A Stand-up Comedian - Punit Pania

Searching Roots of Sir Elton John In Pinner ,London