सफरनामा ५ : चलो एक बार फिर से बच्चे बन जाएँ हम दोनों -डिज्नीलेंड

सफरनामा ५ : चलो एक बार फिर से बच्चे बन जाएँ हम दोनों -डिज्ने-लैंड 


एडवेंचर लैंड  में ज्वालामुखी फटने का रोमांचक नजारा 

यू एस स्ट्रीट में परेड 


स्टोरी सेशन 

यह डिस्ने प्रवेश द्वार का दृश्य 



परेड का एक और दृश्य


डिज्ने लेंड हांग कांग में २००५ में सैलानियों  के लिए खोला गया है,  सच तो यह है की हांग कांग में सैलानियों के आगमन का एक और बड़ा कारण बन गया है,. देखा जाय तो तमाम एशिया और पेसिफिक क्षेत्र में एक मात्र डिज्नेलेंड है. आकार  की बात करें तो यह दुनिया भर में फैले अन्य डिज्ने की तुलना में सबसे छोटा है, लेकिन यह इसकी यूएसपी भी है. 'स्माल इस ब्यूटीफुल '!

यह  मुख्य आइलैंड से जरा दूर हट के एअरपोर्ट रोड  पर लंताऊ आइलैंड में है, पैनी बे में इसे  भू भराव करके ५५ एकड़ में बनाया गया है. डिज्ने  पार्क के साथ ही कम्पनी ने रेसोर्ट और होटल भी बनाया है यदि भाग दौड़ में ना देख कर जरा आराम से सारी राइड, शो और मौज  मस्ती  करनी हो तो रेसोर्ट में ही रहना उचित होगा, मुख्य गेट से वहां के लिए मुफ्त शटल सेवा उपलब्ध है.

हमने होटल से  कैब ली.  क्वालून स्थित अपने होटल    से   दूरी २५  किलोमीटर  होने के वावजूद यह दूरी मात्र २५ मिनट में पूरी हो गयी , रोड अच्छी  है साथ ही यातायात प्रबंध   उच्च कोटि का है. पार्क पहुँच कर  पार्किंग से मुख्य गेट तक पहुचने में पांच मिनट लग जाते हैं. पार्क को पांच थीम में बांटा गया है. मेन स्ट्रीट यू एस ए, एडवेंचर लेंड, फंतासी लेंड, टूमारो लेंड और अभी  ताजा ताजा  जुड़ा टॉय लेंड.

हमने एक ही दिन में पूरा पार्क देखने की कोशिश की, सही में न्याय नहीं कर पाए, कुछ चीजें भागते दौड़ते देखीं, कुछ पर समय की  कमी की वजह से बैठ  ही नहीं पाए. पर सच तो यह है    सुबह ९ बजे से ले कर रात ८.३० तक दिल में छुपे बच्चे ने वेहद एन्जॉय किया.

पार्क के बारे में कुछ खास तथ्य बताना चाहेंगे, यहाँ ५००० प्रशिक्षित कर्मचारी और अधिकारी काम करते हैं, पार्क में सेवा का उच्च स्तर बना  रहे इसके लिए प्रति सप्ताह प्रशिक्षण का सिलसिला चलता रहता है, इसका परिणाम पार्क की कार्यकुशलता में देखने को मिलता है.  पार्क में हर साल ८०० टन चावल, चिकन और नूडल बिक  जाता है . पिछले वर्ष ५२ लाख से भी अधिक लोग पार्क देखने के लिए आये थे. पार्क में मशीन और प्रकति    के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की गयी है, हरियाली काफी है, २०० किस्म के वृक्ष  और ४०० किस्म की वनस्पति लगाई गयी है. 

प्रवेश करते ही मेन स्ट्रीट यू एस ए है, यहाँ ऐसा महसूस  होता है की हंग कांग न हो कर किसी छोटे से अमेरिकी नगर में पहुँच गए हों.  भवन और दुकानों की साज सज्जा, इन्टीरियर  करते समय एक एक चीज बड़ी बारीकी से अमेरिकी बनाने की कोशिश की गयी है.   दुकानों में अमेरिकी  खाने पीने,से लेकर  विभिन्न किस्म की डिज्ने स्मारिकाओं और  रेडीमेड सभी कुछ मिलता है. यदि ठीक से मेन स्ट्रीट में  ही घूमें तो आधा दिन तो चाहिए.  मेन स्ट्रीट से  सबसे पहले हमने एडवेंचर लेंड की और प्रस्थान किया. यहाँ पहुँच कर एसा लगता है जैसे  हम अब से सौ साल पुराने अफ्रीका में पहुँच गए हों. सब कुछ बिलकुल विश्वसनीय लगता है, जंगल बोट से नदी पार कर के एक विशालकाय पेड़ के नीचे उतरते हैं. पेड़ के उपरी भाग में लकड़ी का मकान है, जिसे आराम आराम से सीढ़ी चढ़ कर पहुचना होता है और बस अब आप टार्जन के घर में हैं, टार्जन की कहानियों में जैसा आपने पढ़ा था वैसा ही यह मकान अन्दर से है, बस इंतजार है तो  टार्जन के आने का है! जंगल रिवर क्रुज के सफ़र में आपको जानवरों का भी सामना करना पड़ेगा , नर कंकाल भी दिखेंगे, ज्वालामुखी को पिघलते हुए देख पाएंगे. एडवेंचर लेंड में तकरीबन एक घंटे का लाइन किंग के कथानक भर लाईट और साउंड शो भी दिखाते हैं, जंगल  की कहानी जिस स्केल पर पेश की जाती है उसे देख कर ही महसूस किया जा सकता है. डिज्ने में खाने पीने की कम से कम १२५-१५० दुकाने हैं लेकिन भारतीय स्टाइल का खाना केवल यहीं टाहितियन टेरेस पर ही मिलता है. यह औथेंटिक तो नहीं है पर कहते है दिल बहलाने को ग़ालिब यह ख्याल अच्छा है.

अगर सचमुच बहुत छोटा बच्चा बन कर देखना है तो फ़ंतासी लैंड  बिलकुल सही जगह है. यहाँ का सबसे बड़ा आकर्षण मिक्की'ज फिलहार मेजिक है. ३ डायमेंशन में मिक्की और उसके दोस्तों को आप जैसे छू कर  देख सकते हैं. विन्नी द पूह के शो में आप मिनी ट्रेन में वेठ कर  विनी और उसके दोस्तों से जैसे किताब के पन्नो के बीच सफ़र करते हुए स्वयं उस कहानी का हिस्सा बन जाते हैं. फ़ंतासी लेंड में बच्चों के लिए सिंड्रेला केसल , मेड हेटर टी  कप जैसे रायड हैं. टॉय स्टोरी डिज्ने का सबसे नया शाहकार है. इसमें आर सी रेसर, टॉय सोल्जर पराशूटर ड्रॉप
आकर्षक राइड हैं.

टूमारोलेंड भविष्य की झलक देखने की कोशिश  है. इसका सबसे बड़ा आकर्षण 'स्पेस  माउन्टेन' है,  अंध कूप स्पेस में गेलेक्सी, तारों, सितारों के बीच बला  की तेजी से चलने बाली ट्राली में कभी ऊपर तो कभी नीचे दम ऊपर तो कभी बाहर, थ्रिल भी और जबरदस्त डर भी. जैसे ही राइड से निकल कर आते हैं इस यात्रा के दौरान ख़ुफ़िया कमरे से खींचा हुआ फोटो हाथ में थमा दिया जाता है.
सैलानियों को आकर्षित करने के लिए नए नए थीम जोड़ने का सिलसिला जारी है,  मेजिक  लैंड  का काम चल रहा है, उम्मीद है २०१४ की शुरुआत तक यह भी चालू हो जायगा.

डिज्ने के तीन और आकर्षण का जिक्र किये बगैर  यह किस्सा अधुरा ही रह जायेगा. पार्क का पूरा लम्बा घेरा सौ साल पुरानी अमेरिकी ट्रेन से कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है. डिब्बे, इंजन, प्लेटफार्म, कर्मचारियों की वर्दी सब कुछ जैसे टाइम मशीन में उलटे बैठ कर अब से ६०-७०  वर्ष  पुराने अमेरिका पहुँच गए हो.

पार्क में सैलानी चार बजे का इन्तजार करते हैं, यही समय होता है जब डिज्ने के सारे केरेक्टर जीवंत हो कर परेड पर निकल पड़ते हैं.

आखिरी आकर्षण ८.३० पर  है. इस समय  पार्क में उपस्थित सारी आंखें सिंड्रेला पैलेस  पर केन्द्रित हो जाती हैं. पैलेस  की पृष्ट-भूमि  में  फायर -वर्क्स  का आधे घंटे तक नाबाद प्रदर्शन होता है, इस दौरान पेलेस रंगों के जादू में नहा जाता है. बस इसके बाद अलविदा कह कर डिज्ने मेजिक की यादों की दरोहर समेट कर सैलानी यहाँ से विदा लेते हैं , इन १२ घंटों में बुना मेजिक का तानाबाना आसानी  छूटने   बाला नहीं है.    



            


Comments

Popular posts from this blog

Is Kedli Mother of Idli : Tried To Find Out Answer In Indonesia

A Peep Into Life Of A Stand-up Comedian - Punit Pania

Searching Roots of Sir Elton John In Pinner ,London