दौड़ लोखंडवाला दौड़
कहते हैं कि इन्सान की सबसे बड़ी दौलत उसका स्वास्थ है , लेकिन नौकरी और व्यवसाय की आपाधापी ने आज के इन्सान को कुछ ऐसा बना दिया है कि उसके पास अपने स्वास्थ पर ध्यान देने का समय ही नहीं बचा है. नतीजा सामने है डाक्टर के क्लिनिक मैं लम्बी कतार रहती हैं, दवा बनाने वाली कम्पनी अरबों रुपए का कारोबार करती हैं. इस सब के वावजूद स्वास्थ ठीक नहीं रहता है. होना यह चाहिए कि चाहे कितने ही बड़े पद पर हों या फिर कितना बड़ा व्यवसाय हो, सुबह सवेरे उठें, तेज चलें, दौड़ें , खुल कर हसें, प्राणायाम करें , योग करें. यदि ऐसा नियमित रूप से किया तो डाकटर के पास कम जाना पड़ेगा, दवा कम खानी पड़ेगी.
ऐसा सन्देश ले कर मेराथन दौड़ आयोजित की जाती हैं , कमसे कम इसी बहाने लोग रोज भागने दौड़ने की प्रेक्टिस करेंगे .मुंबई के लोखंडवाला क्षेत्र मैं भी पिछले आठ बरसों से हर साल यह सिलसिला चल रहा है. लोखंडवाला सेलिब्रिटी लोगों का इलाका है इसलिए यहाँ आम लोगों के साथ सेलेब्रिटी भी दौडती हैं , उनकी एक झलक देखने और दिखाने के लिए समाचार चेनल भी जुट जाते हैं.
इस बार भी अब से कुछ मिनट पहले यह दौड़ संपन्न हुई, क्या बच्चे क्या जवान क्या वुजुर्गवार कंधे से कन्धा मिला कर ५.५ किलो मीटर के हिस्से को जिस उत्साह के दौड़ रहे थे उसको देख कर लगा कि यदी वे इसी तरह से रोज भागे दौड़ेंगे तो फिर बीमारी आसानी से करीब नहीं आयेगी! वैसे भी
मनोरंजन से जुड़े सितारों के साथ दौड़ते हुए जवानी उछाल मारने लगती है.
लोखंडवाला रेजिडेंट एसोसिअशन के संजय काबरा, अजय महेश्वरी, फिटनेस जिम स्काइज के नितिन गुप्ता १२०० से भी अधिक लोगों को रविवार की सुबह सवेरे घर से निकाल कर दौड़ने के लिए ले आते हैं तो इसे उपलब्धि ही कहा जायेगा.
इस बार सेलिब्रिटी के नाम पर स्टेज पर नदीम श्रवण संगीत टीम के श्रवण और उनके साथ पूनम पांडे दिखाई दिए. अब आप पूछेंगे कि यह पूनम पांडे कौन हैं, विल्कुल ठीक पहचाना ये क्रिकेट मैदान में भारतीय टीम की हौसला अफजाई के लिए बिना कपड़े पहने दौड़ चुकी हैं !
ऐसा सन्देश ले कर मेराथन दौड़ आयोजित की जाती हैं , कमसे कम इसी बहाने लोग रोज भागने दौड़ने की प्रेक्टिस करेंगे .मुंबई के लोखंडवाला क्षेत्र मैं भी पिछले आठ बरसों से हर साल यह सिलसिला चल रहा है. लोखंडवाला सेलिब्रिटी लोगों का इलाका है इसलिए यहाँ आम लोगों के साथ सेलेब्रिटी भी दौडती हैं , उनकी एक झलक देखने और दिखाने के लिए समाचार चेनल भी जुट जाते हैं.
इस बार भी अब से कुछ मिनट पहले यह दौड़ संपन्न हुई, क्या बच्चे क्या जवान क्या वुजुर्गवार कंधे से कन्धा मिला कर ५.५ किलो मीटर के हिस्से को जिस उत्साह के दौड़ रहे थे उसको देख कर लगा कि यदी वे इसी तरह से रोज भागे दौड़ेंगे तो फिर बीमारी आसानी से करीब नहीं आयेगी! वैसे भी
मनोरंजन से जुड़े सितारों के साथ दौड़ते हुए जवानी उछाल मारने लगती है.
लोखंडवाला रेजिडेंट एसोसिअशन के संजय काबरा, अजय महेश्वरी, फिटनेस जिम स्काइज के नितिन गुप्ता १२०० से भी अधिक लोगों को रविवार की सुबह सवेरे घर से निकाल कर दौड़ने के लिए ले आते हैं तो इसे उपलब्धि ही कहा जायेगा.
इस बार सेलिब्रिटी के नाम पर स्टेज पर नदीम श्रवण संगीत टीम के श्रवण और उनके साथ पूनम पांडे दिखाई दिए. अब आप पूछेंगे कि यह पूनम पांडे कौन हैं, विल्कुल ठीक पहचाना ये क्रिकेट मैदान में भारतीय टीम की हौसला अफजाई के लिए बिना कपड़े पहने दौड़ चुकी हैं !
Comments
Post a Comment