Posts

Showing posts from November, 2010

मेरी सिएटल डायरी के पन्ने

Image
मेरी सिएटल डायरी के पन्ने मुंबई से सिएटल का सफ़र काफी लम्बा है देखा जाय तो पूरी पृथ्वी का चक्कर लग जाता है. इस बार हमने वाया पेरिस जाने का फैसला लिया. टिकट डेल्टा एयर का था पर मुझे लगता है कि उन्होंने यह पूरा का पूरा शेडूल एयर फ़्रांस को आउट सोर्स कर दिया था सेवा सामान्य से कहीं नीचे, खाना स्वाद रहित और हृदयहीन बनावटी मुस्कान . कई बार हम लोग कई बार अपनी घरेलू एयर लाइंस को पैसेंजरों के साथ हृदय हीन व्यवहार के लिए कोस देते हैं. लेकिन कई विदेशी एयर लाइंस के साथ सफ़र करने के बाद मेरा मानना है कि एयर इंडिया उनसे कहीं बेहतर है लेकिन दुर्भाग्य से इस सेक्टर पर एयर इंडिया की उड़ान उपलब्ध नहीं है इस लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं था. उड़ान समय तो केवल १८ घंटे रहता है पर यदि पेरिस स्टॉप ओवर को जोड़ लें तो पूरे २४ घंटे की यात्रा की है. नतीजा यह है कि लम्बी यात्रा से ऐसा जेट लेग होता है कि सामान्य स्थिथि में बायो क्लाक आते आते पूरा सप्ताह लग जाता है. मुंबई एअरपोर्ट पहले से कहीं बेहतर हो चुका है, अब आप इसका मुकाबला विश्व के अच्छे-अच्छे एअरपोर्ट के साथ आसानी से किया जा सकता है. इसकी तुलना में पेर...