Hollywood Masala : marley & Me

जिंदगी के नए सपने बुनने के लिए लोग दुनिया भर में अपने लिए नई
जगह तलाशते हैं । लेकिन यदि कैरियर , विवाह और रिष्तों के अलावा अपनी
जिंदगी में किसी को किसी जानवर को भी चुनने की चुनौती का सामना करना पडे
तो । कुछ समय पहले द डेविल्स वीयर्स पराडा जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले
निर्देशक डेविड फें्रेकलेन की जेनीफर एनिस्टन और ओन विल्सन की नई फिल्म
मार्ली एंड मी जीवन के इसी परिदृष्य को जरा मजेदार अंदाज में दिखाने वाली
है।
कहानी अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले एक ऐसे नवदंपति जॉन और जेनी
(जेनिफर एंनिस्टन और ओन विल्सन) की है जो विवाह के बाद बेहतर जिंदगी जीने
की तमन्ना लिए दक्षिणी फलोरिडा के एक शहर में रहने आए हैं। जॉन पेशे से
पत्रकार है और जेनी अब घर में रहने वाली एक गृहिणी। जॉनन अपने दफ्तर में
अपने काम में और जेनी घर में अकेलेपन के साथ एक नई जिंदगी शुरु करते हैं,
लेकिन उनकी जिंदगी में तब एक तूफान आ जाता है जब उनके घर में जेनी एक
छोटे कुते मार्ली को ले आती है। मार्ली अब उनके घर की तीसरा सदस्य है
लेकिन यह तीसरा सदस्य उनके घर में जो उधम मचाता है और इसके चलते जेनी और
जॉन के संबंधों मे जो बदलाव आते हैं। यह फिल्म उन बदलावों की मजेदार
बानगी है, लेकिन इस बानगी में रिश्तों में आने वाली खटास के बाद सबसे
रोमांचक वह घटनाक्रम भी है जिसमें जॉन को उसका बॉस (एलन आरकीन) अपने
अखबार में एक नई कॉलम लिखने की जिम्मेदारी सौंप देता है और ऐसे में उसकी
परेषानी का सबब बना मार्ली और उसके साथ रहने वाली जेनी ही उसके कॉलम की
सफलता की सबसे बड़ी कडी बन जाते हैं।
यह जेनिफर एनिस्टन की फिल्म है लेकिन उनके चरित्र और पात्र को आधार
देने का सबसे बडा पात्र है मार्ली नाम का कुत्ते का वह बच्चा जो सारी
फिल्म में एक अहम पात्र की तरह अपनी उपस्थिति बनाए रहता है और बाद में
जॉन की भूमिका निभाने वाले ओन विल्सन की भूमिका के लिए भी सहयोगी बन जाता
है। जेनिफर और ओन ने अपनी भूमिकाओं में कमाल किया है लेकिन मार्ली मेरे
हिसाब से इस फिल्म का असली नायक है। ओन के बॉस बने एलन प्रभावित करते हैं
खासतौर से उन दृष्यों में जब वे ओन को नया कॉलम लिखने की जिम्मेदारी
सौंपते हैं और ओन जेनिफर से अपने संबधों की जदोजहद करने की वकालत करते
हैं। आप कह सकते हैं कि यह केवल एक कॉमेडी फिल्म नहीं है बल्कि यह
वैवाहिक जीवन और एक स्त्री-पुरूष के संबंधों के बीच के अंतर के रहस्यों
को दिखाने वाली भी है। द डेविल वीयर्स पराडा के बाद डेविड की यह एक और
शानदार फिल्म है। हालांकि वह फैशन की दुनिया के अंधेरे उजालों का एक
महिला के जरिए मजेदार तरीके से दिखाती थी लेकिन मार्ली एंड मी भी एक
महिला के जरिए ही उसके नए विस्तारों को दिखाती है लेकिन अब उसमें एक कुता
भी शामिल है.
pradeep gupta
Comments
Post a Comment