एक सवाल सिर्फ खुद से
कुछ आदमियत की भी कभी बात करें हम
चन्द अपने से भी सवालात करें हम
हमने सुना था धरम सिखाता है सहनशीलता
यह भी सुना था संस्कृति का काम विनयशीलता
किस धरम और संस्कृति की हम बात कर रहे
जब इनका नाम लेके तो घर बार जल रहे
यही सिखाता है अगर आपका धरम आपको
इस से तो बेहतर मुझसा बुतशिकन आजतो
हम थे कहाँ और आज कहाँ आ गए हैं हम
बदले हुए हालत के जिम्मेदार हैं हम
मुझको नहीं कबूल जो पूछे कोई जात हमारी
हमको तो काम चाहिए देख काबलियत हमारी
ऐसा निजाम चाहिए जो दो रोटी दे सके
ऐसा समाज चाहिए जहाँ बेखोफ चल सकें
अब वख्त आ गया है जरा जाग जाएँ हम
ऐसा नहीं हुआ तो मिट जायेंगे हम
कुछ लोग आग मुंह से उगलते हैं आजकल
वे नफरतों की फसल रोज काटते हैं आजकल
इस हालत के लिए हम भी कसूरवार हैं
चुपचाप रहके जुल्म सहने के लिए जिम्मेदार हैं
नफरत मिटा सके वो नेतृत्व चाहिए
सब मिलके साथ चल सकें वो देश चाहिए
अब आदमी को आदमी से लड़ने नहीं देंगे हम
अब और जुल्म सहने नहीं देंगे हम
चन्द अपने से भी सवालात करें हम
हमने सुना था धरम सिखाता है सहनशीलता
यह भी सुना था संस्कृति का काम विनयशीलता
किस धरम और संस्कृति की हम बात कर रहे
जब इनका नाम लेके तो घर बार जल रहे
यही सिखाता है अगर आपका धरम आपको
इस से तो बेहतर मुझसा बुतशिकन आजतो
हम थे कहाँ और आज कहाँ आ गए हैं हम
बदले हुए हालत के जिम्मेदार हैं हम
मुझको नहीं कबूल जो पूछे कोई जात हमारी
हमको तो काम चाहिए देख काबलियत हमारी
ऐसा निजाम चाहिए जो दो रोटी दे सके
ऐसा समाज चाहिए जहाँ बेखोफ चल सकें
अब वख्त आ गया है जरा जाग जाएँ हम
ऐसा नहीं हुआ तो मिट जायेंगे हम
कुछ लोग आग मुंह से उगलते हैं आजकल
वे नफरतों की फसल रोज काटते हैं आजकल
इस हालत के लिए हम भी कसूरवार हैं
चुपचाप रहके जुल्म सहने के लिए जिम्मेदार हैं
नफरत मिटा सके वो नेतृत्व चाहिए
सब मिलके साथ चल सकें वो देश चाहिए
अब आदमी को आदमी से लड़ने नहीं देंगे हम
अब और जुल्म सहने नहीं देंगे हम
Comments
Post a Comment