dus ka dum
दस में होगा इतना दम तीन जून को सोनी टीवी ने रात आठ बजे अपने प्रोग्राम दस का दम के लॉन्च पर आमंत्रित किया था लेकिन इंतजार खासा लम्बा करना पड़ा. आधा या एक घंटा नहीं पूरे दो घंटे. समझ में आ गया कि दस का दम आखिर दस का दम ठहरा तो दस बजे ही शुरू होना चाहिए. बस फिर तो स्टेज पर बेहद संक्षिप्त कपडों में खूबसूरत बालाओं ने अपने नशीले डांस की अदाओं के साथ सलमान खान के आने का आगाज किया. अपने सल्लू भाई पर भी छोटे परदे का जादू चल गया है सो वो भी दस का दम के साथ धमाके दार एंट्री कर रहे हैं. प्रोग्राम का कांसेप्ट सिधार्थ बासु का है जो अपने देश के ओरिजनल क्विज मास्टर हैं. प्रोग्राम के सवाल जान-बूझ कर इतने आसान रखे गए हैं कि मामूली आई क्यू वाले बन्दे भी आसानी से खेल सकें . इस किस्म का टारगेट ग्रुप सलमान खान को बहुत जल्दी आत्मसात कर सकता है. सोनी के कुनाल दास गुप्ता प्रोग्राम के बारे में काफी आशावान हैं लेकिन इस किस्म के प्रोग्राम्स में केवल अमिताभ बच्चन वाला कौन बनेगा carorepati ही हीट जेनेरट कर पाया है. इस बार प्राईज़ मनी पूरे दस करोड़ है इस लिए हो सकता है कुछ हीट जेनेरेट हो लेकिन दिन बा दिन बढ़ते चॅनल की संख्या के कारण दर्शकों की लोय्ल्टी कम होती जा रही है इस लिए प्राइज़ की इतनी बड़ी रकम भी प्रोग्राम की अच्छी टी र पी की गारंटी नहीं है. -- pradeep gupta mob.9892092643
Comments
Post a Comment