चंद्रिका टंडन : इस बार ग्रैमी अवॉर्ड्स में वैदिक ऋचाओं की धारा सम्मानित
-प्रदीप गुप्ता कल लॉस एंजल्स ने फिनिक्स की तरह साबित किया कि वह राख के ढेर से वापस उठने की ताक़त रखता है. मौक़ा था 67 वें ग्रैमी अवार्ड का , इस बार यह समारोह डाउन टाउन में अवस्थित क्रिप्टो.कॉम एरीना में हुआ . इस बार ग्रैमी की न्यू ऐज संगीत श्रेणी में पुरस्कार त्रिवेणी एल्बम को मिला है जिसे अमेरिका में भारतीय मूल की व्यवसायी, फ़िलन्थ्रॉपिस्ट और संगीतकार चंद्रिका टंडन ने वाउटर केलरमैन और इरू मतसुमोटो के साथ मिल कर तैयार किया है . इस श्रेणी में चंद्रिका के अलावा अन्य नामिति सितार वादक अनुष्का शंकर की एल्बम Chapter II: How Dark It Is Before Dawn और राधिका वेकरिया की Warriors Of Light भी शामिल थीं जिनका स्रोत भी भारतीय संगीत परंपरा से ही आता है . चंद्रिका टंडन की एल्बम की बात करें तो इसमें चार संगीत रचनाएं हैं : pathway to light, chant in A , journey within ,aether’s serenade जो वैदिक रचनाओं , आध्यात्मिक चिन्तन और विश्व संगीत का फ्यूज़न है , वैदिक ऋचाओं, बांसुरी के माधुर्य और सेलो के गंभीर प्रभाव से सचेतन मनोस्थिति , अपने अस्...